इंदौर
पालीवाल समाज में निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर आज
श्रीमती संगीता पालीवाल-संगीता जोशी
इंदौर। पालीवाल समाज 44 श्रेणी इंदौर महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा जोशी एवं विद्या बागोरा ने पालीवाल वाणी को बताया कि आज विश्व योग दिवस 21 जून 2018 की इस श्रंखला पालीवाल समाज में आज प्रथम बार 21 जून 2018 को दोपहर 4ः00 बजे से कायाकल्प योग-प्राकृतिक केन्द्र शिविर का आयोजन श्री चारभुजा नाथ मंदिर, पालीवाल धर्मशाला 44 श्रेणी इंदौर पर आयोजन होगा। इस शिविर में में महिला ओर पुरूष एवं सभी वर्ग के समाजबंधु सहित आप सभी सादर आमंत्रित हैं। शिविर में मुख्य रूप से कायाकल्प आयुर्वेद डॉक्टर श्री अजय जोशी एवं ज्योत्स्ना जोशी विशेष रूप से मौजूद रहकर शिविर में आने वाले लोगों को आयुर्वेद चिकित्सा पद्वति के संबंध में होने वाले लाभ के बारे में जानकारी देंगें। आज के दौर में मनुष्य मानसिक तनाव, आकरण परेशान होना एवं चिंता से सर्वाधिक रोग सब असमय ही इंसान को बुढ़ा बना देती है। कायाकल्प औषधि शिविर के माध्यम से यथासंभव तनाव, चिंता, मानसिक रोग का निदान होगा। आप सभी अपने साथियों एवं मातृशक्ति के साथ अवश्य पधारें..।
*नोट :- विशेष रुप से पानी की बाटल एवं आसन साथ में लेकर आए---*
*पालीवाल वाणी समाचार पत्र ब्यूरो-श्रीमती संगीता पालीवाल-संगीता जोशी*
Whatsapp no- 9039752406
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-
Whatsapp no- 09039752406
*पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...*
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*