इंदौर

अन्नकूट महोत्सव मनाया-श्री चारभुजानाथ मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़

अनिल बागोरा, कैलाश पालीवाल
अन्नकूट महोत्सव मनाया-श्री चारभुजानाथ मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़
अन्नकूट महोत्सव मनाया-श्री चारभुजानाथ मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़

इंदौर। पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर का प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भव्य अन्नकुट महोत्सव भव्य धुमधाम से मनाया गया। आज प्रभु श्री चारभुजानाथ मंदिर में ठाकुर जी के दरबार में महाप्रसादी का 56 भोग लगाया गया। तद्पश्चातृ महाआरती के बाद समाजजन महाप्रसादी ग्रहण करने धर्मशाला परिसर में पहुंचे। श्री हनुमान जी का नयनाभिराम शृंगार किया। श्री चारभुजानाथ मंदिर में आकर्षित करती हुई विद्युत सज्जा का आकर्षण देखने लायक था। महोत्सव को लेकर मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजाया गया था और पूजा के लिए विशेष तैयारी की गई। पालीवाल समाज की धर्मशाला के बाहर भी विद्युत झालर लगाकर समाजजनों का मन जीतने में कार्यकारिणी सफल रही। श्री चारभुजानाथ मंदिर परिसर में श्री पालीवाल बजरंग मंड़ल, श्री पालीवाल रामायण मंड़ल, पालीवाल भजन मंड़ल के सदस्य एवं कलाकारों ने प्रभु के दरबार में छोगाला के जयघोष एवं भक्तिपूर्ण संगीतमय भजनों से गजब का समा बांधा। समाज बंधु अपनी गरिमापूर्ण मौजूदगी दर्ज कराकर अपनी सेंवाएं दे रहे थे जो काबिले तारीफ थी। अन्नकूट महोत्सव धूमधाम और श्रद्धापूर्वक मनाया गया। हजारों श्रद्धालु अन्नकूट छोगाला श्याम के जयकारों की जयघोष से साथ गुंज उठा। अन्नकूट महोत्सव और भव्य छप्पनभोग में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।

Paliwalwani

Paliwalwani

ठाकुर जी को शृंगार धराए

Paliwalwani

छोगाला सेठ ठाकुरजी के शृंगार में प्रभु श्रीमस्तक पर श्वेत जरी, मजले साज के कूल्हे, उस पर 11 चंद्रिका को सादा जोड़, फरुखशाही जरी का चाकदार वागा, लाल अथलस की सूथन, लाल जरी का कटी का पटका, हीरा-पन्ना-माणक के आभरण दो जोड़ी के शृंगार धराए। जिसे देख समाजजन चकित रह गए।

भगवान को 56 भोग लगाया

प्रभु श्री चारभुजानाथ मंदिर परिसर में भगवान को अन्नकूट में छप्पन तरह के व्यंजन ठाकुरजी को निवेदित किए गए। इसमें मेवा, विभिन्न प्रकार की मिठाई, मुरब्बा, चावल, दाल, पूड़ी, विविध प्रकार की सब्जियां, भुजिया, मूंग दाल, पापड़, कढ़ी-बड़ी, पान, इलाइची, लौंग, दही, चूड़ा, चीनी और खीर आदि का समावेश था। पूजा और भोग लगाने के बाद महाआरती हुई, जिसमें बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित थे। महाआरती के बाद भक्तों के बीच महाप्रसाद वितरित किया गया। समाज के युवकों, बुजुर्गों, बच्चों, बच्चियों और श्रद्धालुओं ने पालथी मारकर अन्नकूट व छप्पनभोग का प्रसाद ग्रहण किया।

श्री भूरालाल व्यास की अदा पर सब फिदा

पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर अध्यक्ष श्री भूरालाल व्यास ने अन्नकूट महोत्सव की सारी व्यवस्था की कमान अपने हाथों में संभाल रखी थी। लगभग एक महिने तक दिन-रात अन्नकुट महोत्सव की चिंता में नजर आने वाले आज हंसमुख स्वभाव में नजर आए...शानदार केसारिया टोपी...काली जैकेट...सफेद पोशाख में अपने साथियों को इशारों ही इशारों में समझाकर सारी व्यवस्था एवं तैयारियों पर पारखी नजर से फाईलों का हाथों-हाथ मधुर मुस्कान से निपटारा कर रहे थे। समाज जन उनकी इस अदा पर सब फिदा नजर आए।

आप भी नजर आए...

Paliwalwani

समाज के अन्नकूट महोत्सव में युवकों, बुजुर्गों, बच्चों, बच्चियों और श्रद्धालुओं के साथ विशेष रूप से सर्वश्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर अध्यक्ष श्री भूरालाल व्यास, बंशीलाल जोशी, रेवाशंकर पुरोहित, श्याम दवे, देवकिशन पुरोहित, तुलसीराम भट्, सोहन पुरोहित, गोपीलाल व्यास, किशन पंड़िया, पूर्णाशंकर पुरोहित, जमनालाल व्यास, मदन बागोरा, पुरूषोत्तम बागोरा, लक्ष्मीनारायण व्यास, मोहन बागोरा, मुकेश उपाध्याय, कैलाश उपाघ्याय, नारायण दवे, दिनेश जोशी, लक्ष्मीनारायण बागोरा, लक्ष्मीनारयण जोशी, उदयलाल व्यास (सर), पूर्व विधायक अश्विन जोशी, गोपी नेमा, विधायक उषा ठाकुर, भावेश दवे, पार्षद टिनु जैन, प्रमोद जोशी, मुकेश जोशी, पुखराज दवे, सुखदेव जोशी, राजेश बागोरा, मयंक बागोरा, भवानीशंकर दवे, सेवाराम पुरोहित, विजय जोशी, विजय दवे, मुन्नालाल जोशी (तासोल), सुखदेव जोशी, पालीवाल वाणी से बालकृष्ण बागोरा, प्रेमनारायण जोशी, अनिल बागोरा, कैलाश पालीवाल, घनश्याम व्यास, पालीवाल सखी से राजेन्द्र पुरोहित, अभिषेक पुरोहित, सुरेश दवे, कैलाश दवे, पालीवाल समाज भोपाल अध्यक्ष जयराम पालीवाल, पालीवाल समाज 24 श्रेणी इंदौर अध्यक्ष मुकेश जोशी, घनश्याम पालीवाल, रमेश उपाध्याय, ललित पुरोहित, हरलाल पालीवाल, अंबालाल जोशी, प्यारेलाल जोशी, सतीश जोशी, उमेश पुरोहित, अखिलेश जोशी, पालीवाल बजरंग मंडल से पुरूषोत्तम पुरोहित, पुरूषोत्तम दवे, मनोज बागोरा, भैरू बागोरा, आर.के. जोशी, रमेश जोशी, दिलीप जोशी, कन्हैयाल जोशी, शिव जोशी, सत्येन्द्र जोशी, आनंद दवे, हीरा दवे, सुनील जोशी, बबलु जोशी, मुकेश जोशी, विष्णु जोशी, गौरीशंकर जोशी, शंकर जोशी, मुकेश जोशी, विजय जोशी सहित कई गणमान्यजन मौजूद थे।

Paliwalwani

आपकी तारीफ हुई

पूर्व कार्यकारिणी सदस्य श्री नारायण दवे, समाजसेवी दिनेश जोशी (अंकल), प्रदीप जोशी, प्रदीप पुरोहित ने अन्नकूट महोत्सव के दौरान भक्तजनों की चप्पल, जूते मंदिर परिसर के बाहर पार्किंग स्टेण्ड में सूचारू रूप से संभाल कर व्यवस्था कर रहे थे। आने वाले श्रद्वालुजनों ने इस सब समाजसेवीयों की जमकर तारीफ की।

इनका भी कहना है...

अन्नकूट महोत्सव के दौरान महाप्रसादी ग्रहण करने वाले कई वरिष्ठजनों की शिकायत थी कि महोत्सव में काफी आनंद आया लेकिन कार्यकारिणी हमारे बारे में भी सोचे...हम सब बुर्जूग लोग ऊपर जाकर महाप्रसादी ग्रहण करने में बहुत तकलीफ होती है...अगर अगले वर्ष हमारे लिए भी वीआईपी व्यवस्था कर दी जाए तो अन्नकूट महोत्सव का आनंद सोने पे सुहागा हो जाएगा। 

पालीवाल वाणी से - अनिल बागोरा, कैलाश पालीवाल
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए- 
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News