इंदौर
12 करोड़ ज्यादा वसूले...इंदौर कलेक्टर खुश हुए
paliwalwani
इंदौर. कलेक्टर आशीष सिंह 12 करोड़ रुपए ज्यादा की राजस्व वसूली का आंकड़ा देख आज खुश हो गए... कलेक्टर ने इस बात पर खुशी जाहिर की कि पिछले वर्ष राजस्व वसूली का आंकड़ा 48 करोड़ रुपए का था, लेकिन इस बार यह आंकड़ा बढ़कर 60 करोड़ रुपए हो गई.
वहीं कलेक्टर ने यह भी कहा कि 31 मार्च 2025 तक यह आंकड़ा और अधिक आगे बढ़ने की प्रबल संभावना है. इस वसूली के लिए कलेक्टर ने प्रशासनिक टीम की पीठ भी थपथपाई. मालूम हो कि पिछली बैठकों में कलेक्टर ने राजस्व वसूली को लेकर अपने तेवर में सख्ती दिखाई थी और यही कारण है कि वित्त वर्ष के इन आखिरी दिनों में राजस्व वसूली का आंकड़ा तेजी से बढ़ा.