इंदौर

सर्वब्राह्मण समाज के तत्वावधान में प्रतिभाओं का सम्मान

Ayush Paliwal/Paliwalwani
सर्वब्राह्मण समाज के तत्वावधान में प्रतिभाओं का सम्मान
सर्वब्राह्मण समाज के तत्वावधान में प्रतिभाओं का सम्मान

इंदौर। सर्व ब्राह्मण समाज इंदौर के तत्वावधान में प्रतिभा सम्मान प्रकोष्ठ द्वारा समाज के मेधावी विद्यार्थियों और खिलाड़ियों को जाल सभागृह में सम्मानित किया गया। कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड में 80 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 80 मेधावी विद्यार्थियों को स्मृति चि- और प्रशस्ति-पत्र भेंट किए गए।

स्वागत भाषण प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पं. जसराज मेहता ने दिया। स्वागत पं. गौतम तिवारी, पं. मनोज तिवारी, पं. तरुण त्रिपाठी, पं. मोनेश जोशी, पं. विष्णु शर्मा ने किया। सर्व ब्राह्मण समाज अध्यक्ष पं. सत्यनारायण सत्तन, सचिव पं. विकास अवस्थी, पं. पीएन मिश्राजी, उज्जैन अध्यक्ष पं. सुरेंद्र चतुर्वेदी, देवास अध्यक्ष पं. संजय शुक्ला आदि मौजूद थे। अतिथियों ने प्रतिभाओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। संचालन पं. अनूप शुक्ला ने किया। आभार पं. गौतम तिवारी ने माना। पं. विकास अवस्थी ने बताया कि अगले माह शिक्षा सहयोग प्रकोष्ठ द्वारा समाज के 200 स्कूली विद्यार्थियों को 1100-1100 सौ रुपए की सहयोग निधि प्रदान की जाएगी।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News