इंदौर
पत्रकार कीर्ति राणा, अल्ट्रा रनर कार्तिक जोशी सहित 11 हस्तियों को ‘इंदौरी रत्न’ सम्मान
sunil paliwal-Anil paliwalइंदौर :
विभिन्न क्षेत्रों में अपने हुनर से शहर का नाम रोशन करने वाली 11 हस्तियों को आज रविवार की रात शहर के सर्वोच्च सम्मान “इंदौरी रत्न” से अलंकृत किया जाएगा. संस्था इंदौरियंस द्वारा रीजनल पार्क में आयोजित इस समारोह में बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका नागपाल सम्मानित करेंगी.
संस्था अध्यक्ष रवि गुप्ता और उमा त्रिवेदी ने बताया इंदौरी रत्न का सम्मान कला, शिक्षा, खेल, संस्कृति, समाजसेवा, नृत्य, चिकित्सा, पत्रकारिता, सहित अलग-अलग क्षेत्रों में राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर सराहनीय काम करने वाली 11 हस्तियों को दिया जाएगा.
ये 11 हस्तियों होंगी इंदौरी रत्न
1 राष्ट्रीय स्तर पर चित्रकारी के लिए प्रसिद्ध प्रदीप कनिक.
2 एक्टिंग गुरू दिनेश परिहार.
3 तबला वादन के लिए हितेंद्र दीक्षित.
4 इंदौर को भिक्षावृत्ति मुक्त बनाने-लावारिश लाशों का अंतिम संस्कार के लिए रुपाली जैन.
5 शिक्षा का अधिकार क्षेत्र में काम करने के लिए मनोज श्रीवास्तव.
6 लावारिश लाशों का अंतिम संस्कार करने के लिए करीम और फिरोज पठान.
7 शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ काम करने के लिए चंद्रावती जाधव.
8 पत्रकारिता के साथ ही कोरोना काल में पीड़ित पत्रकार-परिवारों के हित में कार्यों के लिए कीर्ति राणा.
9 एनसीसी गतिविधियों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति हासिल करने वाले अथर्व त्रिवेदी.
10 देश के इकलौते अल्ट्रा रनर कार्तिक जोशी.
11 गरीब कन्याओं का विवाह, निर्धनों को चिकित्सा-शिक्षा के लिए राजेश रामबाबू अग्रवाल.