इंदौर

श्री हुकुमचंद्र जोशी को दी श्रद्वाजंलि

paliwalwani
श्री हुकुमचंद्र जोशी को दी श्रद्वाजंलि
श्री हुकुमचंद्र जोशी को दी श्रद्वाजंलि

 इंदौर। पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इदंौर के समाजसेवी श्री हुकुमचंद्र घासीराम जी जोशी (बिजनोल) का श्रीजी शरण 17 मई 2017 को होने से समाज में गहरा शोक छा गया। आपके निधन पर सर्वश्री नानालाल जोशी, प्रेमशंकर जोशी, छगनलाल जोशी, कुंतेश्वर जोशी, नारायण जोशी, प्रवीणेश जोशी(बिजनोल), ओमप्रकाश बागोरा (पिपरडा), मामादेव जी भक्त मंडल जिर्णोद्ववार समिति बिजनोल, पालीवाल वाणी संपादक सुनील पालीवाल, अनिल बागोरा, संस्था दवे ग्रुप संस्थापक भोलीराम दवे, सुरेश दवे, कैलाश दवे, पुखराज दवे, भेष्लाल पुरोहित गंुडला), सुरेश पुरोहित, गोटुलाल पुरोहित नाथद्वारा (बडा भाणुजा), भैरूलाल पुरोहित, सोहनलाल पुरोहित (कुचोली) आदि ने श्रद्वाजंलि अर्पित की। श्री हुकुमचंद्र जी जोशी को पालीवाल वाणी समाचार पत्र समूह सहित अनेक संगठनों ने श्रद्वाजंलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा को चिर शांति और उनके परिजनों, अनुयायियों और प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

 पालीवाल वाणी ब्यूरो ✍

09977952406,09827052406 *पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड* *पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...*

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News