इंदौर

मानसी बागोरा का नगर आगमन पर किया भव्य स्वागत

Sunil paliwal
मानसी बागोरा का नगर आगमन पर किया भव्य स्वागत
मानसी बागोरा का नगर आगमन पर किया भव्य स्वागत

इंदौर। पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर कार्यकारिणी सदस्य श्री पुरूषोत्तम बागोरा, संस्था दवे ग्रुप के अध्यक्ष श्री सुरेश दवे ने पालीवाल वाणी को बताया कि पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवी श्री मोहनलाल बागोरा-श्रीमती शांतीबाई बागोरा (गांव. मेरड़ा) की पोती ने काठमांडू (नेपाल) में आयोजित साऊथ एशियन इंटरनेशनल योग चैम्पियनशिप में भारतीय दल का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्णिम खिताब अपने नाम करने वाली पालीवाल समाज इंदौर की प्रथम बिटिया के नगर आगमन पर खेलप्रेमियों के साथ पालीवाल समाज के युवा साथियों सहित मातृशक्ति ने भव्य स्वागत किया। कुमारी मानसी पिता कैलाश बागोरा ने प्रात: रेल्वे स्टेशन से अपने गृह नगर माँ अहिल्या की पावन नगरी राजबाडा तक भव्य ढोल-नगाड़े से वाहन जुलूस के साथ नगर प्रवेश किया। मानसी रेल्वे स्टेशन से सीधे माँ अहिल्या के दरबार में पहंुचकर माँ अहिल्या की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर खिताब को माँ अहिल्या के श्री चरणों में अपर्ण कर आशीर्वाद लिया कि इंदौर के लिए हर बार स्वर्ण पदक हासिल कर इंदौरवासियों के साथ पालीवाल समाज का भी नाम रोशन करूं। मानसी का राजबाडा पर जोरदार स्वागत इंदौरवसियों ने किया। माँ से आशीर्वाद से लेकर मानसी सीधे अपने घर पहुंची जहां दादा श्री मोहनलाल बागोरा, दादी शांतीबाई सहित बागोरा परिवार पलक बिछाये स्वागतुर आतुर था। परिजनों ने मानसी की आरती ओर जोरदार ढोल-नगाडे़ की गूंज से आतिशबाजी कर कालोनी में एक बार फिर खुशी की लहर छा गई।

मानसी ने दिया दादा-दादी श्रेय

मानसी बागोरा ने जब भी चर्चा करों तो एक ही बात करती है कि मेरे सफलता का श्रेय सबसे पहले दादा-दादीजी श्री मोहनलाल बागोरा-श्रीमती शांतीबाई बागोरा ओर माता, पिता को है। बडे पापा राजेश बागोरा हर पल मेरे साथ साये की तरहा रहकर मेरी मदद करते रहे। मेरे बडे पापा अगर मेरा साथ नहीं देते तो आज में इस मुकाम पर नहीं पहुंच पाती। मेरे कोच श्री ईश्वर चैहान ने पिता की तरहा मुझे योग विद्या में हमेशा आगे रखकर कड़ी मेहनत कराई। में उनका शुक्रिया अदा करती हुं कि वो हर बच्चों को मेरी तरहा योग सीखाकर इंदौरवासियों का दिल जीतते रहे।

मातृशक्ति भी आगे आई

मातृशक्ति भी अपनी खुशी जाहिर करने के लिए अपना सब काम काज छोडकर सीधे राजबाडा पहुंच गई। जहां कुमारी मानसी बागोरा के आने का इंतजार करते हुए उन्हेंने अपनी खुशी का इजहार किया। जैसी ही मानसी राजबाडा पर पहुंची तो कविता बागोरा, कृष्णा बागोरा, बसंती व्यास, सवित्री बागोरा, संगीता दवे, निर्मला जोशी, अन्नपूर्णा बागोरा सहित अनेक मातृशक्ति ने पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। कविता बागोरा ने कहा कि मानसी बागोरा ने आज पूरे इंदौरवासियों का सर ऊंचा कर दिया। सांई ज्योति फाउंडेशन की संस्थापक सोनाली-सुरज जोशी ने पालीवाल वाणी को बताया कि मेनारिया ब्राह्मण समाज इंदौर महिला मंडल, सांई ज्योति फाउंडेशन ने मानसी बागोरा को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि मानसी समाज का गौरव है। मानसी की तरहा समाज की सभी बालिकाओं के लिए कहा कि मानसी से प्रेरणा लेकर वो भी समाज का नाम गौरान्वित करें।

आप सबने दी शुभकामनाएं

इस अवसर पर सर्वश्री पालीवाल समाज 24 श्रेणी के वरिष्ठ समाजसेवी श्री श्याम पालीवाल, श्री राम जिम के दिनेश पालीवाल, धर्मेन्द्र पालीवाल सुमित पालीवाल भाजपा विधायक सुदर्शन गुप्ता, संस्था दवे ग्रुप से सुरेश दवे पालीवाल समाज 44 श्रेणी कार्यकारिणी सदस्य, युवाओं की पहली प्रसन्न पुरूषोत्तम बागोरा, श्याम जोशी, शेखर बागोरा (प्रभात किरण), रमेश जोशी, राकेश पुरोहित, मनीष जोशी, अश्विनी मुझमेर, ओम व्यास (अग्रिबाण), विनोद जोशी, शंकर जोशी (विरधोलिया) बबलु भट्ट, मोनु भट्ट, मंयक बागोरा, प्रकाश बागोरा, मुकेश बागोरा, विरेन्द्र जोशी, मयूर जोशी, गोपाल बैरागी, शिव वैष्णव, प्रमोद व्यास, रोहित व्यास, पंकज पुरोहित, निर्मल जोशी, हिमांशु व्यास, नितिन पथरोड ,जगदीश व्यास, पालीवाल वाणी संपादक सुनील पालीवाल, अनिल बागोरा, महेश जोशी, पुलकित पुरोहित, ललित पुरोहित, नरेन्द्र बागोरा, चेतन बागोरा, मुकेश जोशी, आयुष पालीवाल, देवेश जोशी, ओम जोशी कन्नु मिश्रा, प्रमोद दुबे, संजय जोशी, कैलाश दवे, पुखराज दवे, चिराग बागोरा, दिनेश जोशी, सुरज जोशी आदि ने मौजूद रहकर मानसी बागोरा को शुभकामनाएं देकर उज्जवल भविष्य की अनंत बधाई दे रहे थे।

सुनील पालीवाल की कलम से 
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड...
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News