इंदौर

एरोड्रम थाने से बिजासन मंदिर तक 100 फीट चौड़ी सड़क : टेंडर जारी

Paliwalwani
एरोड्रम थाने से बिजासन मंदिर तक 100 फीट चौड़ी सड़क :  टेंडर जारी
एरोड्रम थाने से बिजासन मंदिर तक 100 फीट चौड़ी सड़क : टेंडर जारी

इंदौर : एरोड्रम थाने से बिजासन मंदिर के बीच कई जगह संकरी सड़क के कारण यातायात बाधित होता था. इसके चलते नगर निगम आने वाले दिनों में वहां 100 फीट चौड़ी सड़क बनाने जा रहा है. वर्तमान में 50 फीट चौड़ी सड़क है. इसके साथ-साथ विमानतल के सामने की सड़क को खासतौर पर सजाया जाएगा.

शहर के कई हिस्सों में अब नगर निगम बढ़ती आबादी के मान से 80 फीट के बजाय 100 फीट चौड़ी सड़क बनाने की तैयारियां शुरू कर रहा है. इसी के चलते सुभाष मार्ग पर सौ फीट चौड़ी सडक़ के मान से नपती का काम चल रहा है, जिसका विरोध रहवासी भी कर रहे हैं. अब कुछ अन्य हिस्सों में भी निगम 100 फीट चौड़ी सड़क बनाने का काम शुरू करने जा रहा है. एरोड्रम थाने से बिजासन के बीच कई बार संकरी सड़क के कारण दुर्घटनाएं होने के मामले भी सामने आए हैं.

अब निगम वहां 100 फीट चौड़ी सड़क बनाने जा रहा है और इसको लेकर आज टेंडर जारी किए गए हैं. कुछ महीनों पहले भी नगर निगम ने विमानतल के सामने के हिस्से को न केवल संवारा था, बल्कि आसपास के फुटपाथ और कुछ हिस्सों में छोटे-छोटे उद्यान बनाकर वहां विभिन्न प्रजाति के फूलों के पौधे लगाए थे. वैसे तो उक्त मार्ग पर ज्यादा बाधाएं नहीं हैं, लेकिन एयरपोर्ट के सामने और बिजासन जाने वाले मार्ग पर सड़क तक कुछ दुकानें और मकानों के हिस्से हैं, जिन्हें चिह्नित कर हटाने की कार्रवाई की जाएगी. ऐसी करीब 10 से 20 बाधाएं हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News