देश-विदेश
दहशतगर्दों ने अंधाधुंध गोलीबारी को अंजाम दिया : 2 लोगों की मौत
Paliwalwani
यूरोप : यूरोप के उत्तरी देश नॉर्वे की राजधानी ओस्लो (Oslo) से दिल दहलाने वाली खबर आ रही है. इस स्कैन्डिनेवाई देश (Scandinavian country) की राजधानी में दहशतगर्दों ने अंधाधुंध गोलीबारी को अंजाम दिया है. जिसमें कम से कम 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हैं. अंतरराष्ट्रीय न्यूज एजेंसी एएफपी ने पुलिस अधिकारियों से इस घिनौनी वारदात की पुष्टि की है. जिसमें हमलावर ने कई लोगों को निशाना बनाया है. बताया जा रहा है कि बंदूकधारी ने नाइटक्लब में घुसकर इस वारदात को अंजाम दिया है. हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है. (Europian Country Norway)