देश-विदेश

Russia Ukraine War : यूक्रेन को बम से उड़ाने चले थे रुसी सैनिक : यूक्रेन ने दिया करारा संदेश

Paliwalwani
Russia Ukraine War : यूक्रेन को बम से उड़ाने चले थे रुसी सैनिक : यूक्रेन ने दिया करारा संदेश
Russia Ukraine War : यूक्रेन को बम से उड़ाने चले थे रुसी सैनिक : यूक्रेन ने दिया करारा संदेश

दुनिया इन दिनों रुस-यूक्रेन वॉर (Russia Ukraine War) से जूझ रहा है. देखते ही देखते रुस ने यूक्रेन पर कहर बरपा दिया है. वॉर से जुड़ी खबरें इस समय सुर्ख़ियों में है. हर कोई इसकी अपडेट जानना चाहता है. रुस दुनिया भर के निशाने पर आ चुका है. नाटो (NATO) सहित तमाम प्रमुख ऑर्गेनाइजेशन ने इस हमले को गैरजरुरी घोषित कर दिया है. इस बीच दो रुसी सैनिकों की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की गई. ये दोनों यूक्रेन पर हमला करने के लिए निकले थे लेकिन एक बेवकूफी की वजह से दोनों यूक्रेन के हाथ लग गए. अब दोनों को यूक्रेन में कैद कर लिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, दोनों रुस से यूक्रेन पर अटैक के लिए निकले थे. लेकिन उन्होंने अपनी गाड़ी का फ्यूल चेक नहीं किया. आधे रास्ते में ही उनकी गाड़ी का तेल खत्म हो गया, जिसकी वजह से वो यूक्रेन की सेना के हाथ लग गए. दोनों को बंदी बनाकर जेल में डाल दिया गया. अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि क्या दोनों टैंक चला रहे थे या कोई अन्य लड़ाकू वाहन? लेकिन इतना बताया जा रहा है कि यूक्रेन की सीमा के अंदर ही उनकी गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो गया, जिसके बाद उन्हें लोकल पुलिस स्टेशन में मदद के लिए जाना पड़ा. क्रेन की राजधानी कीव के इंडिपेंडेंट न्यूज आउटलेट ने दोनों की तस्वीरें शेयर की. इसमें दोनों के हाथों में हथकड़ी नजर आई. न्यूज कन्फर्म हुई कि दोनों को अरेस्ट कर लिया गया है

बता दें कि रुसी हमले से यूक्रेन में तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है. एक दिन में सैंकड़ों लोगों की मौत हो रही है. इसमें बच्चों और महिलाओं की संख्या सबसे ज्यादा है. हालांकि, अभी तक रुस ने युद्ध में हुई मौतों का आंकड़ा जारी नहीं किया है लेकिन कहा जा रहा है किइनकी भी संख्या करीब 5 हजार जा सकती है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News