देश-विदेश

संसद के बाहर कैदी वैन तैनात : देश छोड़ने पर लगी रोक : इमरान कभी भी हो सकते है, गिरफ्तार

Paliwalwani
संसद के बाहर कैदी वैन तैनात : देश छोड़ने पर लगी रोक : इमरान कभी भी हो सकते है, गिरफ्तार
संसद के बाहर कैदी वैन तैनात : देश छोड़ने पर लगी रोक : इमरान कभी भी हो सकते है, गिरफ्तार

पाकिस्तान : पाकिस्तान में इस वक्त काफी तनातनी का माहौल है. संसद के बाहर कैदियों वाली तैनात है, अस्पतालों में इमरजेंसी अलर्ट जारी कर दिया गया है. साथ ही यह भी खबरें आ रही हैं कि कोई बिना NOC के देश छोड़कर नहीं भाग सकेगा.

चीफ जस्टिस पहुंचे सुप्रीम कोर्ट : पाकिस्तान के चीफ जस्टिस सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुके हैं. ऐसे में उन्होंने बार एसोसिएशन द्वारा दायर अवमानना की याचिक स्वीकार कर ली है. पाकिस्तान में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच सुप्रीम कोर्ट ने इस्लामाबाद हाई कोर्ट को तुरंत कोर्ट खोलने का आदेश दिया. हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस अपने सहयोगी जजों के साथ कुछ देर में अदालत पहुंचेंगे.

कैबिनेट की बैठक खत्म : इमरान खान कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है. माना जा रहा है कि इमरान खान अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे. वे जल्द ही नेशनल असेंबली में पहुंचेंगे और वहां पर अविश्वास प्रस्ताव का सामना करेंगे. 

पाकिस्तान में इमरान खान कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक में इमरान खान अपनी सरकार के इस्तीफे का ऐलान कर सकते हैं. 

रात 12:30 बजे तक चलेगी संसद : ब्रेक के बाद फिर से शुरू हुई संसद की कार्यवाही हंगामे के बीच फिर 10 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. इस बीच दूसरी बड़ी खबर ये है कि संसद की कार्यवाही 10 बजे शुरू होने के बाद रात 12:30 बजे तक चलेगी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News