देश-विदेश
यात्रीगण कृपया ध्यान दें : आज से बदल रहे हैं यह नियम,जानें डिटेल
02 November 2021 01:08 AM Paliwalwani
आज से रेलवे से जुड़े कुछ नियमों में बड़ा बदलाव होने वाला है। अगर आप भी किसी ट्रेन का टिकट बुक करने के बारे में सोच रहे हैं तो पहले इन नियमों को जान लें। नहीं तो आपको भी सफर के दौरान परेशानी उठानी पड़ सकती है। बता दें कि आज यानी 1 नवंबर से रेलवे की नई समय सारिणी लागू हो रही है। जिसके बाद कई ट्रेनों का समय बदल जाएगा।
लागू होगी नई समय सारणी
एक नवंबर से रेलवे की नई समय सारणी लागू होगी जिसके बाद प्रयागराज मंडल के स्टेशनों से जाने वाली कई ट्रनों का समय भी बदल जाएगा। वहीं फेस्टिवल सीजन को देखते हुए चलाई गई स्पेशल ट्रेनों से स्पेशल शब्द भी हटाया जा सकता है। बता दें कि भारतीय रेलवे ने पहले 1 अक्टूबर से ट्रेनों का टाइम टेबल बदलने का फैसला किया था। लेकिन किसी कारणों से तारीखों को आगे बढ़ा दिया गया था। वहीं अब 1 नवंबर से नए समय सारिणी लागू की जा रही है। जिसके बाद करीब 30 ट्रेनों का समय बदल दिया जाएगा।
यह भी पढ़े : इस दुर्लभ सिक्के की है भारी डिमांड, अगर आपके पास है तो कमा सकते हैं 10 लाख रुपये
यह भी पढ़े : एक रुपये के पुराने सिक्के से आप बन सकते है करोड़पति ! !
इन ट्रेनों में होगा बदलाव
रेलवे अधिकारी के मुताबिक पश्चिम रेलवे ने कुछ ट्रेनों को गैर-मानसून समय लागू किया गया था वहीं अब उन में बदलवा भी देखने को मिल सकता है।
- गाड़ी संख्या 09331/09332 कोचुवेली-इंदौर-कोचुवेली (साप्ताहिक) विशेष
- गाड़ी संख्या 02908/02907 हापा-मडगांव-हापा (साप्ताहिक) एक्सप्रेस विशेष
- गाड़ी संख्या 09578/09577 जामनगर-तिरूनेलवेली-जामनगर (द्वि-साप्ताहिक) एक्सप्रेस स्पेशल
- गाड़ी संख्या 09260/09259 भावनगर-कोचुवेली-भावनगर (साप्ताहिक) एक्सप्रेस स्पेशल
- गाड़ी संख्या 09424/09423 गांधीधाम-तिरुनेलवेली-गांधीधाम (साप्ताहिक) एक्सप्रेस स्पेशल
- गाड़ी संख्या 09262/09261 पोरबंदर-कोचुवेली-पोरबंदर (साप्ताहिक) एक्सप्रेस स्पेशल
इससे पहले 2019 में हुआ था बदलाव
ये भी पढ़े : MUTUAL FUND INVESTMENT : निवेश से पहले इन 8 बातों का रखें ध्यान, वरना सकता है नुकसान
रेलवे की समय सारिणी इससे पहले 2019 में आई थी। वहीं कोरोना काल के चलते इसे लंबे समय से रोक हुआ है। बता दें कि भारतीय रेलवे ने पहले 1 अक्टूबर से ट्रेनों का टाइम टेबल बदलने का फैसला किया था। लेकिन किसी कारणों से तारीखों को आगे बढ़ा दिया गया था। वहीं अब 1 नवंबर से नए समय सारिणी लागू की जा रही है। जिसके बाद करीब 30 ट्रेनों का समय बदल दिया जाएगा।