देश-विदेश
US-UK सहित कई देशों में कोरोना के नए वैरिएंट की दस्तक
PaliwalwaniUS-UK सहित कई देशों में कोरोना के नए वैरिएंट की दस्तक,
कितना है खतरनाक-अपडेटेड बूस्टर डोज लेना जरूरी है या नहीं? समझें ‼️ यूं तो भारत में मौजूदा वक्त में कोरोना वायरस का असर ज्यादा नहीं है, लेकिन विशेषज्ञों की माने तो खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं है. मौजूदा वक्त में दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस फिर से पैर पसार रहा है. इस बार अमेरिका-ब्रिटेन में एक नए कोविड वैरिएंट्स के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.
इसे कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन का सब-वैरिएंट्स कहा जा रहा है. अस्पतालों में इस वायरस के संक्रमित रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. हालांकि एक अच्छी बात यह है कि नए वैरिएंट्स से गंभीर रोगों का जोखिम अब तक सामने नहीं आया है. बताया जा रहा है कि इस वायरस की संक्रामकता दर भले ही अधिक हो लेकिन लोगों को कोरोना के इस नए वैरिएंट्स से ज्यादा गंभीर खतरा नहीं है. हालांकि एहतियात के तौर पर लोगों को इससे सावधानी बरतते की सलाह दी गई है. रिपोर्ट्स की माने तो नए वैरिएंट्स के मुताबिक वैक्सीनों को भी अपडेट किया गया है▪️