देश-विदेश
तुर्किए की राजधानी अंकारा में बड़ा आतंकी हमला : 3 नागरिकों की मौत
paliwalwaniअंकारा.
तुर्किये की सरकारी एयरोस्पेस और डिफेंस कंपनी के कैम्पस में विस्फोट के बाद गोलीबारी की आवाज सुनी गई. देश की मीडिया ने यह खबर दी है. ‘हबेर तुर्क’ टीवी की खबर के मुताबिक, बुधवार को हुआ विस्फोट आत्मघाती हमले का नतीजा हो सकता है. खबर में कहा गया है कि अंकारा के बाहरी हिस्से में स्थित कंपनी के स्टाफ को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है.
मीडिया ने घटनास्थल पर जोरदार विस्फोट की सूचना दी है और वहां गोलीबारी की फुटेज दिखाई है. तस्वीरों के मुताबिक, हमलावरों में कम से कम एक महिला भी शामिल थी, जिसके पास असॉल्ट राइफल भी थी. आतंकवादी हमले में 10 लोग मारे गए हैं, जबकि कुछ को बंधक बना लिया गया है. वहीं, सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई में 2 आतंकवादियों को ढेर कर दिया है.
तुर्किये की राजधानी अंकारा में बुधवार को एयरोस्पेस और डिफेंस कंपनी TUSAS पर हमला हुआ है. तुर्किये के गृहमंत्री आली यरलीकाया ने X पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी है. हमले में अब तक 10 नागरिकों की मौत हो गई है. वहीं, सुरक्षा बलों ने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया है. हमले में 14 लोग घायल भी हुए हैं. उन्हें नजदीकी अस्पताल में दाखिल कराया गया है. लोकल मीडिया हैबर्टर्क टीवी ने बताया कि यह विस्फोट तब हुआ, जब इस्तांबुल में डिफेंस और एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज के लिए एक ट्रेड फेयर चल रहा था. यूक्रेन के शीर्ष राजनयिक ने इस हफ्ते इस मेले का दौरा किया था.
ये हमला ऐसे समय में हुआ जब तुर्किए के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ब्रिक्स समिट में शिरकत करने रूस के कजान पहुंचे हैं. एर्दोगन भारतीय समयानुसार बुधवार देर रात रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बातचीत करेंगे.
तुर्किए के गृहमंत्री अली येरलिकाया X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया, "तुर्की एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज के खिलाफ एक आतंकवादी हमला किया गया. दुर्भाग्य से इसमें हमारे कई लोग मारे गए हैं." अभी तक किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. भारतीय समय के मुताबिक, ये हमला बुधवार शाम 6:30 बजे के आसपास हुआ. फिलहाल एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हैं. लोकल मीडिया के मुताबिक, इस कंपनी में करीब 15 हजार लोग काम करते हैं. यहां सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाल लिया है.