Breaking News
शोक संदेश : पालीवाल समाज की समाजसेविका श्रीमती शारदादेवी जोशी का निधन : अस्थि संचय कार्यक्रम आज आज का राशिफल 1 दिसंबर 2023 : मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल : किन राशि वालों को रहना होगा सावधान,पढ़ें आज का राशिफल 30 नवंबर 2023 : मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल : किन राशि वालों को रहना होगा सावधान,पढ़ें इजराइली सैनिकों ने दो फिलिस्तीनी बच्चों को गोली मारी शव के साथ एक साल से सो रही थीं बेटियां : दो बेटियों ने मां का अंतिम संस्कार नहीं किया
Thursday, 30 November 2023

देश-विदेश

अमेरिका में गर्मियों में फिर बढ़ रहे कोरोना के मामले : बूस्टर डोज लगवाने की सलाह

01 August 2023 01:31 AM Paliwalwani
कोरोना,अमेरिका,संक्रमण,संख्या,भर्ती,मरीजों,सीडीसी,गिरावट,चेतावनी,अस्पताल,लोगों,बढ़ोतरी,मुकाबले,सप्ताह,पिछले,corona,cases,increasing,summer,america,advice,get,booster,dose

वॉशिंगटन : अमेरिका के सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने चेतावनी दी है कि देश में कोरोना संक्रमण के चलते अस्पताल में भर्ती होने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर 2022 के मुकाबले अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में 10 प्रतिशत का उछाल आया है। 15 जुलाई 2023 के सप्ताह में अमेरिका में कोरोना संक्रमण के चलते 7100 मरीज भर्ती हुए। वहीं उससे पिछले सप्ताह में यह आंकड़ा 6444 का था।

अमेरिका में कोरोना इमरजेंसी रूम में मरीजों के आने की संख्या में भी पिछले महीने के मुकाबले तेजी आई है। ऐसे में अमेरिका में कोरोना की नई लहर को लेकर आशंका पैदा हो रही है। स्वास्थ्य विभाग ने चेतावनी जारी की है। सीडीसी के कोरोना अधिकारी डॉ. ब्रेंडन जैक्सन का कहना है कि छह-सात महीने की गिरावट के बाद अब फिर से कोरोना मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है।

 कोरोना गतिविधियों में बीते हफ्ते में तेजी आई

डॉ. जैक्सन ने कहा कि यह समर वेव (गर्मियों में बढ़ रहे कोरोना के मामले) की शुरुआत हो सकती है। एशिया में कोरोना के सब वैरिएंट म्युटाजैनिक के उभरने से भी चिंताएं बढ़ी हैं। हालांकि अभी भी अमेरिका में काफी लोग हैं, जो इसे लेकर चिंतित नहीं हैं। सीडीसी की प्रवक्ता कैथलीन कॉनले ने बताया कि कोरोना गतिविधियों में बीते हफ्ते में तेजी आई है। हालांकि अभी भी कोरोना संक्रमण के मामले काफी कम हैं। कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में भी गिरावट है।

एनवाईयू लैंगोन मेडिकल सेंटर के मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ. मार्क सीगल का कहना है कि समर वेव की यह शुरुआत हो सकती है और इसलिए उन्होंने एक्सबीबी सबवैरिएंट की बूस्टर डोज लगाने की सलाह दी है। खासकर जिन लोगों को ज्यादा खतरा है, उन्हें विशेषकर बूस्टर डोज लगवाने की सलाह दी गई है।

गर्मियों में नई लहर

अमेरिका में कोविड की दर अभी भी करीब ऐतिहासिक निचले स्तर' पर है। यह बात विशेषज्ञों को थोड़ी राहत दे रही है। विशेषज्ञों के मुताबिक देश में कुल संक्रमण से संबंधित मौतों में गिरावट आ रही है और सीडीसी की तरफ से नजर रखने के बाद से यह सबसे कम दर पर है। एनवाईयू लैंगोन मेडिकल सेंटर में मेडिसिन के प्रोफेसर डॉ. मार्क सीगल ने फॉक्स न्यूज को बताया कि गर्मी का मौसम चल रहा है। इस वजह से भी मरीजों की संख्‍या में तेजी देखी गई है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News