Breaking News
आज का राशिफल 30 नवंबर 2023 : मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल : किन राशि वालों को रहना होगा सावधान,पढ़ें इजराइली सैनिकों ने दो फिलिस्तीनी बच्चों को गोली मारी शव के साथ एक साल से सो रही थीं बेटियां : दो बेटियों ने मां का अंतिम संस्कार नहीं किया स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में भैंस देखना मतलब अमीर बनना, लेकिन अगर पूंछ दिख जाए तो फिर..., जानिए मणिपुर के सबसे पुराने अलगाववादी संगठन ने डाले हथियार, गृहमंत्री अमित शाह ने दी जानकारी
Thursday, 30 November 2023

देश-विदेश

अमरीका में पाक वित्त मंत्री के सामने चोर-चोर के नारे

15 October 2022 02:07 AM Paliwalwani
पाकिस्तान,मंत्री,लोगों,वित्त,अंतरराष्ट्रीय,वाशिंगटन,विरोध,सामना,सामने,मुताबिक,मुद्रा,उन्हें,वीडियो,संभाला,एजेंसियां,chor,slogans,front,pak,finance,minister,america

वाशिंगटन : एजेंसियां- पाकिस्तान में भले ही सत्ता बदल गई हो, लेकिन वैश्विक पटल पर उसका किरदार वैसा ही है. पहले भी पाकिस्तान को कई बार सार्वजनिक मंचों पर विरोध का सामना करना पड़ा है, यह सिलसिला बदस्तूर जारी है.

खबर है कि अब अमेरिका में पाकिस्तान के वित्त मंत्री को भारी विरोध का सामना करना पड़ा है. लोगों ने उनके सामने चोर-चोर के नारे लगाए. जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की सालाना बैठक में हिस्सा लेने के लिए अमरीका पहुंचे थे. इस दौरान लोगों ने खुलेआम उन्हें चोर व झूठा कहा. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि पाकिस्तानी मंत्री को एक शख्स कह रहा है, तुम झूठे हो, चोर हो. इसके बाद उनके साथ चल रहा एक अधिकारी गुस्से में लाल हो जाता है.

  • हाल में संभाला है कार्यभार

डॉन अखबार की खबर के मुताबिक, डार के साथ मौजूद पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज पार्टी की वर्जीनिया इकाई के प्रमुख मणि बट को उन अज्ञात लोगों के साथ बहस करते सुना जा सकता है, जिसमें दोनों ओर से अपशब्द कहे गए. डार(72) ने हाल में वित्त मंत्री का पदभार संभाला है.

उन्हें मिफ्ताह इस्माइल की जगह नियुक्त किया गया. डार विश्व बैक और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की वार्षिक बैठकों में शामिल होने के लिए वाशिंगटन में हैं. पाकिस्तान देश में आयी विनाशकारी बाढ़ के बाद अंतरराष्ट्रीय ऋणदाता संस्थानों से कर्ज की शर्तों में बदलाव किये जाने की मांग करेगा. पाकिस्तान में आई भयावह बाढ़ में करीब 1700 लोगों की मौत हो गई है. इस प्राकृतिक आपदा के कारण 3.3 करोड़ से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं और देश को 40 अरब डॉलर का आर्थिक नुकसान हुआ है, जिससे यह आशंका बढ़ गई है कि यह देश अपने ऋण दायित्वों को पूरा नहीं कर सकेगा.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News