स्वास्थ्य
मुंह में दबा लें एक मिश्री का टुकड़ा और देखें इसके फायदे
paliwalwaniमिश्री खाने में मीठी और सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती है. अक्सर हम मंदिर में जाते हैं तो हमें प्रसाद में भी नारियल के साथ मिश्री मिलती है.
कुछ लोगो को तो ये इतनी पसंद होती है की तुरंत ही खा लेते हैं वहीं कुछ लोग इसे पैक करके रख देते हैं या फिर चाय में डालके पीते हैं. पर अगर आप मिश्री को ऐसे ही खाते हैं तो ये आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होता है. आप इसे रात भर के किए मुँह में रखकर सो जाएँ और देखें इसके चमत्कारी लाभ.
● गले की समस्या करे ठीक : अक्सर ठंड के मौसम में लोगों के गले में खराश की समस्या होती है.इसके अलावा कई लोगों को गले में सूजन की प्रॉब्लम भी होने लगती है. अगर आपको भी ऐसी समस्या होती है तो आप रात में मुँह में मिश्री रखकर सो जाए आपको इन सभी समस्याओं से राहत मिल जाएगी.
● पाचन सुधारे : मिश्री आपके डाइजेस्टिव सिस्टम को भी सुधारती है.अगर आपका भी पाचन अपसेट रहता है तो आपको मिश्री का सेवन जरूर करना चाहिए .
● दिमाग करे शांत : मिश्री कि मीठा स्वाद दिमाग़ को शांत रखता है.यह मानसिक तनाव जो कम करने में भी मददगार होता है. बस एक मिश्री का टुकड़ा मुंह में दबा करवाओ जाये और देखिए इसका लाभ.
● साँस की नली खुलती है : सर्दी के मौसम में अक्सर जब हम सोते हैं तो सांस लेने में बहुत दिक्कत होती है. बार-बार नाक बंद होता है और बेचैनी सी लगने लगती है. पर अगर आप मुँह में मिश्री दबा कर रखते हैं तो साँस नाली खुलती है और साँस लेने में दिक्कत भी नहीं होती है.
● ????●