स्वास्थ्य
Hair growth Tips: इस तेल से करें बालों की चंपी!, उगने लगेंगे नए बाल और 15 दिन में नजर आएगा फर्क!
PushplataHair growth Tips: करी पत्ता का तेल: आजकल लोगों की बालों से जुड़ी समस्याएं बढ़ गई हैं। कोई झड़ते बालों से परेशान है तो किसी के बाल तेजी से सफेद हो रहे हैं। तो कुछ लोगों को बार-बार रह-रहकर डैंड्रफ की समस्या हो जा रही है। ये सभी बालों में ब्लड सर्कुलेशन की कमी और पोषण की कमी की वजह से हो सकता है। इससे लिए न सिर्फ आपके बालों को चंपी की जरूरत है बल्कि एक अच्छे तेल की भी जरूरत है। ऐसी स्थिति में आप करी पत्ता से बने इस तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। पर इससे पहले जान लेते हैं इस तेल का बनाने का तरीका।
करी पत्ता का तेल कैसे बनाएं-curry leaves hibiscus onion oil recipe
-आपको करना ये है कि करी पत्ता तोड़कर रख लें।
-अब सरसों का तेल लें।
-इसके बाद कुछ गुड़हल के फूल और पत्ते लें।
-2 प्याज काटकर रख लें।
इसके बाद एक पैन लें और इसमें सरसों का तेल डालें। इसमें करी पत्ता, गुड़हल के फूल और प्याज डालें। सबको पका लें और अच्छी तरह से तेल में मिलकर इसका रंग बदलने दें। इसके बाद इस तेल को थोड़ा ठंडा होने दें और फिर किसी बर्तन में छान लें। अब जब ये तेल थोड़ा और ठंडा हो जाए तो इसे एक बोतल में रख लें।
हफ्ते में 2 बार इससे करें बालों की चंपी
आपको हफ्ते में 2 बार इस तेल से बालों की चंपी करनी है। आपको इस तेल को सबसे पहले स्कैल्प के बीच में लगाना है और फिर रुई की मदद से बालों की जड़ों में लगाना है। इसके बाद हल्के हाथों से स्कैल्प मसाज करें। तेल को बालों के अंत तक लगने दें।
15 दिनों नजर आएंगे ये दो बड़े फर्क
बालों का झड़ना कम होगा
बात चाहे करी पत्ता और गुड़हल के फूल की करें तो ये दोनों ही एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं जो कि बालों की ग्रोथ बढ़ाने में मदद करते हैं। इसके अलावा प्याज का सल्फर स्कैल्प में पोर्स को खोल देता है जिससे बालों को अंदर से पोषण मिलता है, नए बाल आते हैं और हमें लंबे बाल पाने में मदद मिलती है।
दो मुंहे बालो में आएगी कमी
दो मुंहे बालों की समस्या से अगर आप परेशान है तो ये तेल इस समस्या को कम कर सकता है। सरसों का तेल मोटा होता है इसलिए ये पहले तो बालों के ब्रेकेज को रोकता है और फिर बालों को अंदर से हाइड्रेट करता है। इससे बालों का टैक्सचर सही होता है और बालों में जान आती है। आप दूर से बालों को देखकर कह सकते हैं कि ये स्वस्थ हैं।
अन्य फायदे
इसके अलावा ये तेल बालों में डैंड्रफ की समस्या को रोकने और कम उम्र में सफेद होते बालों को कंट्रोल करने में मददगार है। तो इस तेल को घर पर बनाएं और लगातार कुछ दिनों तक इस्तेमाल करें।