स्वास्थ्य
Bright Skin Remedy: स्किन को ब्राइट और ग्लोइंग बना देगा यह घरेलु उपाय!, फेमस एक्ट्रेस ने किया शेयर
Pushplataहर कोई चाहता है कि उनकी स्किन ब्राइट, साफ और ग्लोइंग नजर आए। इसके लिए अधिकतर लोग हर महीने पार्लर जाकर महंगे फैशियल ट्रीटमेंट लेते हैं या कुछ घर पर ही महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं। हालांकि, कई बार केमिकल बेस्ड इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल फायदा पहुंचाने की बजाय उल्टा स्किन को ड्राई और रफ बना देता है। ऐसे में आप स्किनकेयर के लिए नेचुरल चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके लिए एक्ट्रेस रोशनी चोपड़ा (Roshni Chopra) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में अदाकारा घर पर ही नेचुरल तरीके से स्किन की देखभाल करने के लिए नानी का एक नुस्खा बताती नजर आ रही हैं। रोशनी चोपड़ा बताती हैं कि वे काफी समय से इस नुस्खे को आजमा रही हैं और इससे उन्हें कमाल के नतीजें भी मिले हैं। ऐसे में ब्राइट और ग्लोइंग स्किन के लिए आप भी इसे ट्राई कर सकते हैं।
चाहिए होंगे ये सामान
- इसके लिए आपको 4 बड़े चम्मच गेहूं के आटे
- आधा चम्मच हल्दी
- 1 चम्मच घी
- 1 छोटी चम्मच तिल के तेल और
- थोड़े दूध की जरूरत होगी।
इस तरह करें इस्तेमाल
इन सभी चीजों को एक बाउल में लेकर आपस में मिक्स करते हुए एक सोफ्ट डो तैयार कर लें। आप इसमें जरूरत के हिसाब से पानी मिला सकते हैं। हालांकि, ध्यान रहे कि ये डो अधिक चिपचिपा न हो। इसके बाद डो से अपने चेहरे गर्दन और हाथ पैरों की मालिश करें। 10-15 मिनट के लिए स्किन को ऐसे ही छोड़ दें और फिर साफ पानी से धो लें।
रोशनी चोपड़ा बताती हैं कि इस नुस्खे को अपनाने पर कमाल के नतीजें देखने को मिल सकते हैं। इससे आपकी स्किन ब्राइट और ग्लोइंग तो नजर आती ही है, साथ ही सन टैन की परेशानी भी कम हो सकती है।