स्वास्थ्य
Beauty Tips : चेहरे को गुलाब की पंखुड़ियों की तरह बनाना चाहती हैं खूबसूरत और सॉफ्ट, तो रोज़ाना करें गुलाब जल का इस्तेमाल, स्किन करेगी नेचुरल ग्लो
Pushplataखूबसूरत,खिली-खिली गुलाबी स्किन सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती है। आपके चेहरे का नैन नक्श कितना भी खूबसूरत क्यों नहीं हो अगर स्किन हेल्दी और बेदाग नहीं है तो चेहरे की सारी खूबसूरती पर पानी फिर जाता है। हमारी स्किन को हर मौसम में मौसम की मार झेलना पड़ती है। सर्दी में सर्द हवाएं तो गर्मी में गर्मी और बरसात में नमी स्किन की सारी रंगत को खत्म कर देती है। बढ़ता प्रदूषण, डस्ट,कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का धड़ल्ले से इस्तेमाल हमारी स्किन का सारा नेचुरल ग्लो खत्म कर देता है। स्किन को नेचुरल तरीके से खूबसूरत बनाने के लिए देसी नुस्खो का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है।
स्किन को ग्लोइंग और खूबसूरत बनाने में गुलाब जल एक ऐसा नेचुरल प्रोडक्ट है जो गुलाब की पंखुड़ियों से तैयार किया जाता है। गुलाब का इस्तेमाल स्किन केयर प्रोडक्ट में सदियों से होता आ रहा है। गुलाब की पंखुड़ियां विटामिन सी से भरपूर होती हैं जो कोलेजन उत्पादन को बढ़ाने में मदद करती हैं। इसका इस्तेमाल स्किन पर करने से चेहरे पर नेचुरल तरीके से ग्लो आता है। इनमें पाए जाने वाले कुछ एंटीऑक्सीडेंट त्वचा को होने वाले नुकसान से भी बचाते हैं। आइए जानते हैं कि गुलाब जल का इस्तेमाल स्किन पर करने से स्किन पर कैसा असर पड़ता है।
स्किन की टैनिंग करता है दूर
रोज़ाना गुलाब जल का इस्तेमाल स्किन पर करने से स्किन पर होने वाले दाग-धब्बे और टैनिंग से छुटकारा मिलता है। इसका इस्तेमाल करने से स्किन का डार्क रंग लाइट होने लगता है। ये स्किन की ऊपरी परत में जमा मेल को काटता है और स्किन को खूबसूरत और पिंक बनाता है। गर्मी में स्किन पर टैनिंग की समस्या ज्यादा होती है, गुलाब जल लगाने से टैनिंग से छुटकारा मिलता है।
स्किन को मॉइश्चराइज करता है
जिन लोगों की स्किन ड्राई है उनके लिए गुलाब जल का इस्तेमाल बेस्ट चीज है। गुलाब जल का इस्तेमाल करने से स्किन मॉइश्चराइज रहती है और स्किन की ड्राईनेस भी दूर होती है। रोजाना गुलाब जल का इस्तेमाल करने से स्किन ग्लोइंग और खूबसूरत दिखती है। गुलाब जल का इस्तेमाल आप रूई की मदद से चेहरे पर कर सकती हैं या फिर स्प्रे बोतल से भी आप गुलाब जल लगा सकते हैं।
चेहरे के मुहांसों से मिलता है छुटकारा
कुछ लोगों की स्किन बेहद ऑयली होती है और उनके चेहरे पर मुहांसे भी ज्यादा आते हैं, ऐसे में गुलाब जल का इस्तेमाल चेहरे के मुहांसों को दूर करेगा और स्किन के एक्सट्रा ऑयल को भी कंट्रोल करेगा। गुलाब जल में पाए जाने वाले एंटीबैक्टीरियल गुण पिंपल्स से बचाव करने में असरदार साबित होते हैं।
घाव को भरता है और इंफेक्शन से करता है बचाव
एंटी-सेप्टिक और एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर गुलाब जल का इस्तेमाल स्किन पर होने वाले घाव और कट का उपचार करता है। चोट लगने और जलन होने पर आप इसका इस्तेमाल करें स्किन की परेशानी दूर होगी। इसका इस्तेमाल स्किन पर करने से स्किन पर किसी भी तरह के इंफेक्शन का खतरा नहीं रहता।