गुजरात
दुनिया का सबसे अमीर और समृद्ध गांव : गुजरात के कच्छ जिले में स्थित गांव मे 17 बैंकों में जमा है 5 हजार करोड रुपये, खासियत जानकर रह जायेंगे दंग
Paliwalwaniभारत सबसे ज्यादा गांवो वाला देश हैं। ज्यादातर जब भी किसी गांव के बारे में सोचते हैं तो कम आयधारक लोग, कच्चे रस्ते, खेत और बिना बिजली पानी की सुविधा वाली जगह का अनुमान लगाते हैं। लेकिन हम आपको आज भारत के एक ऐसे गांव के बारेमे बताने जा रहे हैं जो की दुनिया का सबसे अमीर गांव हैं।
यह गांव गुजरात मैं हैं जिसका नाम माधापार गांव है। गुजरात के कच्छ जिले में स्थित मधापार नाम का यह गांव बैंक जमा के मामले में दुनिया के सबसे अमीर गांवों में से एक है। इस गांव में गांव में 17 बैंक हैं और करीब 7,600 घर हैं। आप जानकर दंग रह जायेंगे कि इन सभी बैंकों में लगभग 92 हज़ार लोगों के 5000 करोड़ रुपये जमा है। गांव के बैंक में औसतन प्रति व्यक्ति जमा करीब 15 लाख रुपये है। कच्छ के मधापार के इन बैंकों के खाताधारक यूके, यूएसए, कनाडा समेत दुनिया के कई अन्य हिस्सों में रहते हैं।
माधापार कच्छ के मिस्त्रियों द्वारा बसाए गए 18 गांवों में से एक है। इस गांव के ज्यादातर लोग NRI हैं। उन्होंने विदेश मैं पैसा कमाकर गांव में भेजा और गांव की तरक्की में योगदान दिया हैं। गांव में स्कूल, कॉलेज, स्वास्थ्य केंद्र, मंदिर, बांध, ग्रीनरी और झीलों का निर्माण कराया गया। साल 1968 में लंदन में ‘मधापार विलेज एसोसिएशन’ नाम के एक संगठन की स्थापना की गई थी, जिसका उद्देश्य विदेशों में गांव की छवि को बेहतर बनाना और लोगों को आपस में जोड़ना था।
मधपार गांव की आबादी की बाद की जाये तो एक बड़ी आबादी पटेल हैं और उसमे से एक बड़ा हिस्सा NRI हैं। काफी NRI ऐसे भी हैं जो पैसा कमाने के बाद गांव लौट आये और यहाँ अपना काम शुरू किया। कृषि अभी भी मधापार का मुख्य व्यवसाय है। लेकिन NRI के नयी कोशिशों के चलते यह अपनी फसल मुंबई तक बेचते हैं।