गुजरात
चुनाव प्रचार के दौरान रोड शो में केजरीवाल की रैली पर पथराव : मचा हड़कंप
Paliwalwaniसूरत : गुजरात में इन दिनों विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान (Assembly election campaign) के तहत रोड शो और जनसभाएं हो रही हैं. सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली हैं. राज्य की सत्ता में 27 साल से काबिज भारतीय जनता पार्टी एक तरफ कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. वहीं, दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी (आप) भी चुनाव प्रचार कर वोट बैंक साधने में लगी है. इसी कड़ी में सोमवार को सूरत में आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने रोड शो निकाला. इस दौरान रोड शो में केजरीवाल की रैली पर पत्थर फेंके गए. पुलिस ने मामले को संभाल लिया.
आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल रविवार से सूरत (Surat) में हैं. इस दौरान उन्होंने कपड़ा व्यापारियों से बातचीत भी की थी. कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) गुजरात में सत्ता में आने पर निर्यातोन्मुखी एकीकृत कपड़ा पार्क और हजारों नौकरियों के सृजन के साथ शहर को देश का वस्त्र उत्पादन केंद्र बनाएगी. अगले महीने होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान के तहत शहर के कपड़ा कारोबारियों से बातचीत करते हुए आप के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि अगर पार्टी सत्ता में आती है तो बकाया भुगतान में धोखाधड़ी के मामलों से बचाने के लिए आप सरकार एक विशेष कानून लाएगी. केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी सत्ता में आने पर छापेमारी के राज और भय को हटा देगी.
-
आप सूरत को न सिर्फ गुजरात बल्कि पूरे देश का गारमेंट हब बनाएगी
केजरीवाल ने रविवार को यह भी कहा था कि आप सूरत को न सिर्फ गुजरात बल्कि पूरे देश का गारमेंट हब बनाएगी. एक नया एकीकृत कपड़ा पार्क बनाया जाएगा जो पूरी तरह से निर्यातोन्मुख होगा. आपको टैक्स ब्रेक, इंसेंटिव और अन्य सुविधाएं मिलेंगी. आगे यह भी कहा कि कपड़ा इकाइयों को बुनियादी ढांचा मिलेगा और बिजली की दरें कम होंगी.
आप सरकार हजारों रोजगार सृजित करने और उच्च निर्यात के लिए सभी सुविधाएं मुहैया कराएगी. हम कर निरीक्षकों के हाथों होने वाले छापेमारी राज और उत्पीड़न को रोकेंगे. उन्होंने कहा कि व्यापारी अपने परिवारों के लिए कमाने, करों का भुगतान करने, दान देने और समाज का समर्थन करने के लिए 24/7 काम करते हैं. आपको बता दें कि गुजरात में एक और पांच दिसंबर को दो चरणों में मतदान होगा, जबकि 8 दिसंबर 2022 को मतगणना होगी.
-
AAP कार्यकर्ताओं और समर्थकों के बीच झड़प
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के काफिल पर एक गली से पत्थर फेंके गए। केजरीवाल अपनी गाड़ी के ऊपर से हाथ हिलाते हुए समर्थकों का स्वागत कर रहे थे, तभी अचानक पत्थरबाजी शुरू हो गई। इसके साथ ही पत्थरबाजों और AAP समर्थकों के बीच झड़प भी हो गई। बता दें कि आम आदमी पार्टी का सबसे बड़ा चेहरा माने जाने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी गुजरात में एक्टिव हैं।