गुजरात
पालीवाल ब्राह्मण समाज का 32 वां ऐतिहासिक प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न
Jignesh Paliwal...✍️गुजरात। भावनगर गुजरात पालीवाल ब्राह्मण समाज का 32 वां प्रतिभा सम्मान समारोह 29 जुलाई 18 रविवार को परम पूज्य संत श्री सीताराम बापु के शिवकुंज आश्रम अधेवाडा, भावनगर में पूज्य बापु के सानिध्य व् गुजरात पालीवाल ब्राह्मण समाज अध्यक्ष श्री मूलजीदादा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस सम्मान समारोह में कक्षा 10 वीं से लेकर पोस्ट ग्रेज्युएट तक की 400 प्रतिभाआें का ऐतिहासिक यादगार सम्मान समारोह में पालीवाल जन साक्षी बने। जिन प्रतिभाओं को सम्मानित किया जा रहा था उनकी आंखों में खुशी के आंसू झलक रहे है। सम्मानित होने पर उन्होंने अपने विचार भी माता-पिता, अभिवादकों के साथ साझा किए। इस मौके पर अखिल भारतीय पालीवाल ब्राह्मण संघ अध्यक्ष श्री हिंम्मतभाई जानी, अन्य राज्यां से आमंत्रित सम्मानिय पालीवाल जन में सर्वश्री उद्योगपति जमनालाल पालीवाल (बडाभाणुजा), रामलाल पालीवाल (दौसा), भंवरलाल पालीवाल (जोधपुर), राजस्थान पालीवाल युवा अध्यक्ष मुकेश पालीवाल, श्री अभिषेक पालीवाल (मोखेरी), छगन पालीवाल (चेराई), राजस्थान, महावीर पालीवाल अखिल भारतीय पालीवाल ब्राह्मण युवा संगठन अध्यक्ष कौशल पालीवाल, संजीव पालीवाल, पवन पालीवाल (दिल्ली), (हरियाणा), राममाधव पालीवाल (उत्तरप्रदेश) एवं समाज के तलाजा तहसील विधायक कनुभाई बारैया, भावनगर महानगर पूर्व मेयर सुरेशभाई धांधलिया, जगदीश भाई धांधलिया, राजेश भाई पंड्या, जिग्नेश पालीवाल सहित कई प्रबृद्वजनों से आश्रम में रौनक छाई रही। वही समाज के कई महानुभाव ने अपनी गरिमापूर्ण मौजूदगी दर्ज कराकर आयोजन को सफल बनाया।
शिक्षण और संस्कार को ज्यादा महत्व देने की आवश्यकता-संत श्री सीताराम बापु
इस अवसर पर परम पूज्य संत श्री सीताराम बापु ने शुभ आर्शीवाद देते हुए कहा की पालीवाल समाज में शिक्षण और संस्कार को ज्यादा महत्व देने की आवश्यकता है। समाज के युवा विद्यार्थी जीवन में मिली सीख हंमेशा याद रखे, अच्छे लोगो का साथ कभी न छोडे, और अपने माता-पिता को कभी दुःख न दे तो हंमेशा आपकी उन्नति होती रहेगी। प्रार्थना एवं दिपप्रागट्य से चालु हुआ कार्यक्रम दिव्य वातावरण में महाप्रसाद के साथ प्रतिभा सम्मान समारोह यादगार पलों के बीच संपन्न हुआ।
युवा समाजसेवी, पालीवाल में जोशीले अंदाज में अपनी बात कहने वाले भाई श्री जिग्गेश पालीवाल ने पालीवाल वाणी को आयोजन के बारे में चर्चा कर जानकारी दी।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-Jignesh Paliwal...✍️
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए...
Email- paliwalwani2@gmail.com
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...Sunil Paliwal-Indore M.P.
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*