गुजरात

गुजरात : 12 लोगों की मौत के बाद जागी राज्य सरकार : स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम भेजी

paliwalwani
गुजरात : 12 लोगों की मौत के बाद जागी राज्य सरकार : स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम भेजी
गुजरात : 12 लोगों की मौत के बाद जागी राज्य सरकार : स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम भेजी

कच्छ. गुजरात के कच्छ में संदिग्ध बीमारी ने कहर बरपाया है. कच्छ के लखपत तहसील में संदिग्ध बीमारी की वजह से सूबे में 12 लोगों की मौत हो चुकी है. एक के बाद हुई मौतों से इलाके में दहशत का माहौल है.

घटना की जानकारी मिलने के बाद डॉक्टरों की जांच टीम लखपत तहसील में कैंप कर रही है. मरने वालों के परिवार के सैंपल के अलावा ज्यादातर बीमार ग्रामीणों के सैंपल लिए जा रहे हैं। स्थानीय जिला पंचायत सदस्य मिनाबा देशूभा जडेजा ने एक लेटर जारी करके कहा हैं कि लखपत के तहसील के बेखडा, सांध्रो, मोरगर, मेडी, भरावांढ, वालावारी, लाखापार इन सभी गांवों में पिछले 4 दिनों में संदिग्ध बीमारी के चलते 12 लोगों की मौत हो चुकी है और काफी लोग बीमार हैं.

इस पूरे मामले में उन्होंने जिला प्रशासन से मामले की गंभीरता को देखते हुए आवश्यक कदम उठाने की मांग की है. वहीं, कच्छ जिला कांग्रेस अध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह जाडेजा ने सरकार और प्रशासन से इस मामले में गंभीरता पूर्वक देखने का अनुरोध किया है। साथ ही जल्द से जल्द लोगों का इलाज हो और इस संदिग्ध बीमारी से किसी और की मौत न हो इसको लेकर सरकार से विशेष हेल्थ सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की है।

जिला कलेक्टर अमित अरोड़ा ने कहा कि मामले की सूचना मिलते ही हमने हेल्थ विभाग की टीमें को गांव में भेज दी गई है. इसके अलावा प्राथमिक इलाज, घर-घर सर्वे भी किया जा रहा है. जो लोग अस्पताल में भर्ती थे उनके सैंपल लिए गए हैं. आसपास के गांव के लोगों के भी सैंपल लिए गए हैं. साथ ही कुछ डॉक्टरों को तत्काल प्रभाव से वहां प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है.

राज्य सरकार ने राजकोट से भी एक विशेष डॉक्टरों की टीम भेजी है, जो गांव में जाकर पता लगाएगी की संदिग्ध बीमारी की वजह क्या है। गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने कहा, कच्छ के लखपत में संदिग्ध बीमारियों के चलते 12 लोगों की मौत का मामला सामने आया है.

मौत की वजह जानने के लिए राजकोट PDU हॉस्पिटल और अदानी इंस्टीट्यूट से विशेषज्ञों की एक टीम भेजी गई है. टीम मौत के कारणों का पता लगाकर दो दिन के अंदर राज्य सरकार को रिपोर्ट सौंपेगी. फिलहाल, वहां बीमार लोगों के इलाज के लिए डॉक्टरों की विशेष टीम भेजी गई है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News