Monday, 24 November 2025

गुजरात

गुजरात के मोरबी में मणि मंदिर के पास मच्छु नदी पर बना केबल ब्रिज टूटा : 55 से ज्यादा की मौत

Paliwalwani
गुजरात के मोरबी में मणि मंदिर के पास मच्छु नदी पर बना केबल ब्रिज टूटा : 55 से ज्यादा की मौत
गुजरात के मोरबी में मणि मंदिर के पास मच्छु नदी पर बना केबल ब्रिज टूटा : 55 से ज्यादा की मौत

मोरबी : गुजरात के मोरबी जिले में मणि मंदिर के पास मच्छु नदी पर बना केबल ब्रिज टूट गया है. अचानक पुल (हैंगिंग ब्रिज) के टूटने से बड़ी संख्या में उस पर मौजूद लोग पानी में गिर गए. टीवी-9 मराठी के मुताबिक जिस वक्त पुल गिरा उस समय उस पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. इस हादसे में अभी तक 55 लोगों की मौत हो चुकी है. मुख्यमंत्री पटेल ने कहा, ‘मैं मोरबी की त्रासदी में जान गंवाने वाले नागरिकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. राज्य सरकार प्रत्येक मृतक के परिवार को 4 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये देगी.

गुजरात के मोरबी में रविवार शाम करीब 7 बजे केबल सस्पेंशन ब्रिज टूटने से करीब 400 लोग मच्छु नदी में गिर गए। हादसे में अब तक 55 लोगों की मौत हो गई है. यह पुल पिछले 6 महीने से बंद था. रेनोवेशन के बाद इसी महीने दिवाली के एक दिन बाद यानी 25 अक्टूबर 2022 को इसे आम लोगों के लिए खोला गया था.

हालांकि, मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है. पुल टूटने से नदी में सैंकड़ो लोगों के गिरने की जानकारी सामने आई है. पुल के गिरने के बाद तुरंत मौके पर पुलिस और जिला प्रशासन के लोग रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गए. गांधीनगर से मोरबी के लिए एनडीआरएफ की दो टीमें रवाना हो गई हैं. वहीं, राजकोट से भी एसडीआरएफ की टीम भेजी जा रही है.

2 करोड़ की लागत से हुआ था पुल का निर्माण

बताया जा रहा है कि नए साल के मौके पर मोरबी का केबल ब्रिज दर्शकों के लिए खोल दिया गया था. वहीं, 2 करोड़ रुपए की लागत से इसका जीर्णोद्धार किया गया था. हालांकि, रिनोवेशन के बाद भी इतना बड़ा हादसा होने पर अब कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.

पुल टूटने से कई लोग पानी में गिरे

मोरबी गुजरात में बड़ा हादसा। पुल टूटने से कई लोग पानी में गिरे।#GUJARAT #morbi #bridge pic.twitter.com/JP0r6GZ09N

  • अजीत तिवारी (@ajittiwari24) October 30, 2022
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News