Wednesday, 28 January 2026

गुजरात

गुजरात में कांग्रेस को बड़ा झटका : 10 बार के विधायक राठवा ने दिया इस्तीफा : BJP में एंट्री

Paliwalwani
गुजरात में कांग्रेस को बड़ा झटका : 10 बार के विधायक राठवा ने दिया इस्तीफा : BJP में एंट्री
गुजरात में कांग्रेस को बड़ा झटका : 10 बार के विधायक राठवा ने दिया इस्तीफा : BJP में एंट्री

गुजरात : गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले विपक्षी कांग्रेस को झटका देते हुए वरिष्ठ विधायक मोहनसिंह राठवा ने मंगलवार को पार्टी सदस्य और विधायक पद से इस्तीफा दे दिया और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। 78 वर्षीय राठवा ने अपना इस्तीफा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश ठाकोर को भेजा है। एक प्रमुख आदिवासी नेता, राथवा विधान सभा के दस बार सदस्य हैं और वर्तमान में मध्य गुजरात में छोटा उदयपुर (ST) निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। 2012 से पहले, उन्होंने छोटा उदयपुर जिले में पावी-जेटपुर (ST) निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था।

गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। मंगलवार को पार्टी के सीनियर लीडर और 10 बार के विधायक मोहन सिंह राठवा ने इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि वह बीते कुछ दिनों से पार्टी गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। मंगलवार को पार्टी के सीनियर लीडर और 10 बार के विधायक मोहन सिंह राठवा ने इस्तीफा दे दिया है।  बताया जा रहा है कि वह बीते कुछ दिनों से पार्टी से नाराज चल रहे थे। साथ ही राठवा बीजेपी में शामिल हो गए हैं।  

वहीं यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी क्योंकि पार्टी ने उनके बेटे को टिकट नहीं दिया, राठवा ने जवाब दिया कि कांग्रेस के निर्णय लेने से पहले उन्होंने भाजपा में शामिल होने का फैसला किया था।"कांग्रेस ने कभी नहीं कहा कि वे मुझे (मेरे बेटे के लिए) टिकट नहीं देंगे। मैंने कांग्रेस के इस बारे में कुछ भी कहने से पहले फैसला किया। मैं हमारे आदिवासी क्षेत्रों में भाजपा सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए कार्यों से प्रभावित था। वह है यही कारण है कि मैंने भाजपा में शामिल होने का फैसला किया है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News