Sunday, 13 July 2025

दिल्ली

भारत में होगी भारी बारिश : मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट : केरल में मॉनसून की शुरुआत

Paliwalwani
भारत में होगी भारी बारिश : मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट : केरल में मॉनसून की शुरुआत
भारत में होगी भारी बारिश : मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट : केरल में मॉनसून की शुरुआत

दिल्ली : अगले दो-तीन दिनों के दौरान केरल में मॉनसून की शुरुआत के लिए स्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं। पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी अफगानिस्तान और पाकिस्तान के आसपास के हिस्सों पर बना हुआ है।एक प्रेरित चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर पश्चिमी राजस्थान और आसपास के क्षेत्र पर बना हुआ है।

एक ट्रफ रेखा उत्तर पश्चिमी राजस्थान पर बने चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से दक्षिण हरियाणा दक्षिण उत्तर प्रदेश और बिहार होते हुए मेघालय तक फैली हुई है। पिछले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम के पूर्वी हिस्सों, जम्मू कश्मीर, केरल, आंतरिक कर्नाटक और दक्षिण तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश हुई। गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, तटीय आंध्र प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, कोंकण और गोवा और हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और तेलंगाना के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हुई। अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, केरल, लक्षद्वीप और दक्षिण तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और पश्चिमी हिमालय के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, गंगीय पश्चिम बंगाल और कोंकण और गोवा में हल्की बारिश संभव है। ओडिशा और तेलंगाना के एक या दो हिस्सों में हल्की बारिश संभव है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News