दिल्ली
School Closed Today : बड़ी खबर : भारी बारिश का बढ़ा कहर, आज स्कूलों में प्राइमरी क्लासेस की छुट्टी
Pushplata
नई दिल्ली। दिल्ली के सभी सरकारी और निजी स्कूलों की प्राथमिक कक्षाएं मंगलवार को निलंबित रहेंगी क्योंकि आईएमडी ने एक बार फिर भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। सोमवार को जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है।
भारी बारिश के अनुमान पर छुट्टी घोषित
शिक्षा निदेशालय (डीओई) के परिपत्र में कहा गया है कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राष्ट्रीय राजधानी में मध्यम से भारी स्तर की बारिश होने का अनुमान जताया है, जिसकी वजह से सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में कक्षा नर्सरी से पांचवीं तक के छात्रों के लिए 11 जुलाई (मंगलवार) को छुट्टी घोषित की गई है। परिपत्र में कहा गया है, “शिक्षा निदेशालय, जीएनसीटीडी के तहत सभी मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों को छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर उपरोक्त निर्देशों का पालन करने की सलाह दी जाती है।”
ऑनलाइन कक्षाएं लगाने की कही बात
हालांकि, कुछ निजी स्कूलों ने मंगलवार को प्राथमिक स्तर के छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित करने का विकल्प भी चुना है। कक्षा छह और इससे ऊपर की कक्षाओं के सभी छात्रों और कर्मचारियों को हमेशा की तरह स्कूल आने का निर्देश दिया गया है।