दिल्ली
नए संसद भवन में नेहरू जैकेट व मणिपुरी टोपी पहनेंगे अधिकारी व कर्मचारी : ड्रेस में कमल के फूल और खाकी रंग को भी मिली जगह
Paliwalwaniनई दिल्ली :
18 सितंबर 2023 से शुरू होने जा रहे संसद के विशेष सत्र के दूसरे दिन 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के मौके पर पूजा-अर्चना के बाद नए संसद भवन में कामकाज शुरू होगा. इस विशेष सत्र के दौरान संसद भवन के सभी महिला और पुरुष कर्मचारी नई ड्रेस में नजर आएंगे.
बताया जा रहा है कि सभी कर्मचारियों की ड्रेस यहां तक कि जूते भी बदल दिए गए हैं. नई ड्रेस में कमल के फूल और खाकी रंग पर जोर दिया गया है. निफ्ट ने यह नई ड्रेस संसद भवन के कर्मचारियों के लिए डिजाइन की है। अब सचिवालय कर्मचारी बंद गले के सूट की जगह मजेंटा या गहरे गुलाबी रंग की नेहरू जैकेट पहने नजर आएंगे। संसद भवन के टेबल ऑफिस के कर्मचारी यानी सदन में स्पीकर के सामने बैठने वाले कर्मचारी इसी ड्रेस में होंगे. उनकी शर्ट भी गहरे गुलाबी रंग की होगी, जिस पर कमल का फूल बना होगा। उनकी पैंट का रंग खाकी होगा. नई संसद में दोनों सदनों के मार्शल मणिपुरी पगड़ी पहनेंगे। इसके साथ ही संसद भवन के अन्य सुरक्षाकर्मियों की ड्रेस में भी बदलाव किया गया है. अब ये सुरक्षाकर्मी सफारी सूट की जगह सैनिकों की तरह वर्दी (छलावरण) पहनेंगे।
18 से 22 सितंबर तक चलने वाले इस विशेष सत्र में पांच बैठकें होंगी. यह 17वीं लोकसभा का 13वां और राज्यसभा का 271वां सत्र होगा।
राजधानी नई दिल्ली में नए संसद भवन में कामकाज शुरू हो जाएगा। विशेष सत्र के दौरान संसद के अधिकारी बंद गले की सूट की जगह गहरे गुलाबी की नेहरू जैकेट पहनेंगे। इनकी शर्ट भी इसी रंग की होगी और उसमें कमल के फूल का डिजाइन होगा। संसद के सुरक्षाकर्मी अर्थात वाच एंड वार्ड अब सफारी सूट के बदले सेना की तरह कैमोफ्लॉज़ ड्रेस में नजर आएंगे। दोनों सदनों में मार्शल पगड़ी की जगह मणिपुरी टोपी लगाएंगे। नए संसद भवन में सभी तकनीकी समेत अन्य कमियों को दूर करने के लिए सोमवार से ही मॉक पार्लियामेंट चलाया जा रहा है। पांच दिनों तक चलने वाले इस मॉक पार्लियामेंट में अलग-अलग अधिकारी व कर्मचारी राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, स्पीकर, सभापति, मंत्री और सांसद की भूमिका में होंगे।