दिल्ली
पोस्ट ऑफिस की योजनाओं से लिंक करें अपना बचत खाता, होंगे ये फायदे…
Paliwalwaniनई दिल्ली : डाक विभाग ने मासिक आय योजना (MIS), वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) और टर्म डिपॉजिट (TM) योजना के ब्याज को बचत खाते में जमा करना अनिवार्य कर दिया है। यह नियम एक अप्रैल 2022 से लागू हो गया है। इसके लिए लाभार्थी को योजना से अपना बचत खाता अनिवार्य रूप से लिंक कराना होगा। इन योजनाओं से पोस्ट ऑफिस या बैंक के बचत खाते को लिंक कराया जा सकता है। यदि आपने भी इसमें से किसी योजना में निवेश किया है तो जल्द से जल्द बचत खाते को लिंक करा लें। इसकी प्रक्रिया काफी आसान है।
गौरतलब है कि पोस्ट ऑफिस अभी तक बचत योजनाओं की ब्याज का भुगतान नकद करता था। लाभार्थी को बैंक खाता लिंक करने के लिए ईसी फॉर्म पोस्ट ऑफिस में जमा करना होगा। साथ ही ये काम भी करना होंगे जरुरी।
फॉर्म पोस्ट ऑफिस से मिलेगा।
फॉर्म के साथ बैंक खाते से जुड़ा रद्द चेक और बैंक खाते की पासबुक के पहले पेज की छायाप्रति भी जमा करनी होगी।
फॉर्म जमा करते समय पोस्ट ऑफिस में सत्यापन के लिए एमआईएस, एससीएसएस और टीएम खाते की पासबुक प्रस्तुत करनी होगी।
पोस्ट ऑफिस में ये करना होगा
इसके लिए खाताधारक को एसबी-83 फॉर्म जमा करना होगा।
यह फॉर्म स्वयं ट्रांसफर भुगतान की सुविधा प्रदान करता है।
फॉर्म के साथ खाताधारक को एमआईएस, एससीएसएस और टीएम की पासबुक की छायाप्रति जमा करानी होगी।
फॉर्म जमा करते समय सत्यापन के लिए पोस्ट ऑफिस बचत खाते की पासबुक प्रस्तुत करनी होगी।