दिल्ली

AICTE ने बदला नियम, Engineering की पढ़ाई के लिए 12वीं में Maths और Physics जरूरी नहीं

Paliwalwani
AICTE ने बदला नियम, Engineering की पढ़ाई के लिए 12वीं में Maths और Physics जरूरी नहीं
AICTE ने बदला नियम, Engineering की पढ़ाई के लिए 12वीं में Maths और Physics जरूरी नहीं

नई दिल्ली । ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) ने इंजीनियरिंग करने वाले स्टूडेंट्स के लिए बड़ा ऐलान किया है। इसके अनुसार, अब 12वीं क्लास में गणित (Maths) और भौतिक विज्ञान (Physics) की पढ़ाई किए बिना भी स्टूडेंट्स B.Tech में एडमिशन ले सकेंगे। यह व्यवस्था नए अकादमिक ईयर (2021-22) से शुरू होगी। इस फ़ैसले से देशभर के छात्रों के साथ साथ मध्यप्रदेश के लाखों छात्रों को फ़ायदा होगा।

इस साल से लागे होंगे ये नियम

नए नियम के अनुसार, B.Tech में एडमिशन के लिए छात्रों को 12वीं में कम से कम 45 प्रतिशत मार्क्स की जरूरत होगी। इसके साथ ही 14 सब्जेक्ट्स की लिस्ट में से किन्ही 3 सब्जेक्ट्स में पास होना जरूरी होगा। इन 14 सब्जेक्ट्स में मैथ्स, फीजिक्स, केमिस्ट्री, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी, बायोलॉजी, इनफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिस, बायोटेक्नोलॉजी, टेक्निकल बिजनेस सब्जेक्ट, इंजीनियरिंग ग्राफिक्स, बिजनेस स्टडीज, आंत्रप्रेन्योरशिप शामिल हैं। इन विषयों में किसी तीन में 45 फीसदी नंबर लाने होंगे। इसके साथ ही रिजर्व कैटेगरी के छात्रों को कम से कम 40 नंबर लाने होंगे। 

कॉमर्स के स्टूडेंट्स भी ले सकेंगे दाखिला

AICTE ने यूनिवर्सिटीज से कहा है कि अलग-अलग बैकग्राउंड से आने वाले स्टूडेंट्स को मैथ्स, फीजिक्स, इंजीनियरिंग ड्रॉईंग का ब्रिज कोर्स कराया जाए। ताकि वे बीई, बीटेक प्रोग्राम की जरूरत के अनुसार योग्यता हासिल कर सकें। इसके अलावा इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा करने वालों को भी B।Tech में लैटरल एंट्री एडमिशन मिल सकेगा। ऐसे में अगर लैटरल वैकेंसी खत्म हो जाएगी, तो फर्स्ट ईयर में खाली सीटों के आधार पर एडमिशन मिल सकेगा।

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️ 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News