अपराध

शादी कराने वाली गैंग ने की दूल्हे की हत्या : दो दिन बाद दुल्हन फरार

paliwalwani
शादी कराने वाली गैंग ने की दूल्हे की हत्या : दो दिन बाद दुल्हन फरार
शादी कराने वाली गैंग ने की दूल्हे की हत्या : दो दिन बाद दुल्हन फरार

शिवपुरी.

शिवपुरी में पिछले दिनों रेलवे ट्रैक पर मिले अज्ञात शव नरैयाखेड़ी गांव के हल्के रावत का निकला। परिजनों के मुताबिक, उसने शादी कराने के लिए कुछ लोगों को डेढ़ लाख रुपये दिए थे। शादी के बाद दुल्हन भाग गई। हल्के अपने रुपये लेने के लिए उनके पास गया था, जिसके बाद से ही वो लापता था। परिजनों ने कहा कि हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका गया है।

कोतवाली थानांतर्गत रेलवे ट्रेक पर मिले अज्ञात शव की शिनाख्त हो गई है। पुलिस ने दफनाए हुए शव को जमीन से निकलवाकर उसके स्वजनों के सुपुर्द कर दिया है। स्वजनों की शिकायत के आधार पर छह लोगों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। जिन आरोपितों पर मामला दर्ज किया गया है, उन्होंने ही युवक की शादी कराई थी।

मप्र में शादी कराने की आड़ में ठगी करने वाले गैंग ने एक दूल्हे की हत्या कर दी । अब तक शादी कराने वाले गिरोह के काम करने का तरीका रहा है कि गिरोह पैसे लेकर कुंआरों की शादी कराता है। शादी के चंद दिनों बाद प्लानिंग के तहत लड़की जेवर और पैसे लेकर फरार हो. पुलिस ने एक आरोपित को दबोच भी लिया है। युवक की जिस महिला से शादी कराई गई थी वह शादी के दो दिन बाद ही भाग गई थी। इसके बाद से युवक शादी कराने वालों से शादी के एवज में दिए गए रुपयों की मांग कर रहा था।

जानकारी के अनुसार बैराड़ थाना क्षेत्र के ग्राम नरैयाखेड़ी निवासी हल्के रावत की शादी एक साल पहले हुई थी। शादी के दो दिन बाद ही हल्के रावत की पत्नी बहाना बनाकर घर से भाग गई थी। हल्के के स्वजनों का कहना है कि यह शादी राधेश्याम शर्मा, सतीश शर्मा, महेंद्र शर्मा और वृंदावन शर्मा ने डेढ़ लाख रुपये दलाली लेकर करवाई थी।

ऐसे में दोनों पक्षों के बीच पैसों की लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी क्रम में 7 जून को हल्के रावत अपने घर से आरोपितों से पैसे लेने शिवपुरी आया था, तभी बस स्टैंड पर उसके साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी, इसकी सूचना हल्के ने अपने स्वजनों को दी, परंतु इसके बाद वह लौटकर वापस घर नहीं पहुंचा।

रेलवे ट्रैक पर मिला था शव

9 जून की रात एक अज्ञात शव शिवपुरी रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। उक्त शव की शिनाख्त नहीं होने के चलते पुलिस ने शव को पीएम करवा कर दफना दिया।14 जून 2024 को फोटो के आधार पर उसकी शिनाख्त हल्के रावत के रूप में की गई है। मृतक के स्वजनों का आरोप है कि हल्के की हत्या कर शव ट्रैक पर फेंका गया है ताकि यह पूरा मामला आत्महत्या का प्रतीत हो।

पुलिस ने शिकायत के आधार पर राधेश्याम शर्मा, सतीश शर्मा, महेंद्र शर्मा, वृंदावन शर्मा, ब्रह्मा शर्मा और जगदीश रावत के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News