अपराध
वीडियो रिकॉर्डिंग : पति की अनबन का फायदा उठाकर भाभी को ब्लैकमेल कर देवर तीन साल तक रेप करता रहा
paliwalwani.comपलवल. रिश्तों को तार-तार करने वाला एक बार फिर मामला चर्चा में बना रहा. हरियाणा के पलवल में रिश्तों को तार-तार कर देने वाली घटना सामने आई है. पलवल में एक महिला ने देवर पर रेप करने का आरोप लगाया है. पीड़िता का आरोप है कि उसकी अपने पति से अनबन का फायदा उठाते हुए तीन साल पहले देवर ने उसके साथ रेप किया था. तब से वह ब्लैकमेल कर रेप करता आ रहा है. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पीड़ित 27 साल की महिला की ओर से पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार उसकी अपने पति के साथ अनबन रहती थी. लगभग तीन साल से देवर अमर का उसके घर पर आना-जाना है. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि साल 2018 में अमर ने पीड़िता और उसके पति के बीच अनबन का फायदा उठाते हुए उसके साथ रेप किया. पीड़िता ने आरोप लगाया कि रेप करने के बाद अमर ने उससे कहा कि वह वीडियो बना चुका है. आरोप के मुताबिक अमर करीब तीन साल से उसी वीडियो के आधार पर उसको ब्लैकमेल कर रेप करता आ रहा है. आरोप के मुताबिक 15-20 दिन पहले अमर ने एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भेजी. इसका पता उसके (पीड़िता के) घर वालों को चल गया. इसके बाद अमर ने कहा कि अभी तो ऑडियो रिकॉर्डिंग ही भेजी है, वीडियो रिकॉर्डिंग भी भेज देंगे. इसके बाद पीड़िता ने अमर के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी. इस संबंध में पलवल सदर थाने के प्रभारी आनंद कुमार ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पलवल सदर थाने के प्रभारी ने दावा किया कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.