अपराध
महिला प्रधानाध्यापिका से दुष्कर्म कर बनाया वीडियो : पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
Paliwalwaniशाहजहांपुर : प्रधानाध्यापिका ने एक युवक पर नशीला पदार्थ सुंघाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़िता का आरोप है कि युवक आपत्तिजनक वीडियो बनाकर धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव बना रहा है।
चौक कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि कांट थाना क्षेत्र के एक गांव के स्कूल में वह प्रधानाध्यापिका के पद पर तैनात है। उसने बताया स्कूल में गांव बरेंडा निवासी आमिर खां अक्सर आता-जाता रहता था। स्कूल में आने के कारण वह उसको जानती थी। 4 मई 2022 को वह स्कूल की गाड़ी से अपने घर आ रही थी।
बरेली मोड़ पर स्कूल की गाड़ी से उतरकर ई-रिक्शे का इंतजार कर रही थी। तभी आमिर बोलेरो गाड़ी से आकर घर तक छोड़ने की बात कहकर गाड़ी में बैठा लिया। आरोप है उसके बाद आमिर ने उसे नशीला पदार्थ सुंघाकर शहर के मोहल्ला बिजलीपुरा में एक मकान में ले गया। वहां उसके साथ दुष्कर्म किया और आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिया।
होश में आने पर आरोपी ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी। कुछ दिन बाद आरोपी फोन पर वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। आरोपी के मां-बाप, भाई-बहन भी उसे धर्म परिवर्तन कर जबरन शादी करने का दबाव बना रहे थे।
आरोपियों ने कहा, अगर शादी नहीं करोगी तो वीडियो वायरल कर दिया जाएगा। आरोपी ने मुस्लिम नाम से उसका एक आधार कार्ड भी बनवा लिया। तभी उसने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी पुलिस ने आमिर समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।