अपराध

सोशल मीडिया मॉनिटरिंग में अवैध फायर आर्म्स के साथ शातिर आरोपी धराया

paliwalwani
सोशल मीडिया मॉनिटरिंग में अवैध फायर आर्म्स के साथ शातिर आरोपी धराया
सोशल मीडिया मॉनिटरिंग में अवैध फायर आर्म्स के साथ शातिर आरोपी धराया

आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी पंजीबद्ध है कई अपराधिक प्रकरण

इंदौर.

इंदौर शहर में अपराध नियंत्रण हेतु अवैधानिक एवं आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा लगातार अवैध हथियार रखने वाले एवं इनकी गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। 

इसी तारतम्य मे क्राइम ब्रांच को सोशल मीडिया मॉनिटरिंग एवं मुखबिर तंत्र के माध्यम से  सूचना मिली कि एम.आर. 04 नमकीन क्लस्टर वाली गली पर एक संदिग्ध व्यक्ति फायर आर्म्स के साथ घटना कारित करने के लिए घूम रहा है।  मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच एवं थाना बाणगंगा पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताए स्थान से संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा जिसने अपना नाम  (1) आयुष कौशल निवासी  न्यू बजरंग नगर बाणगंगा इंदौर  का होना बताया।

आरोपी की तलाशी लेते उसके पास से एक देशी 12 बोर कट्टा व जिंदा कारतूस मिला जिसके संबंध में वैध लाइसेंस पूछते नही होना बताया। आरोपी आयुष कौशल के कब्जे से 01 देशी कट्टा 12 बोर मय कारतूस के जप्त कर थाना बाणगंगा में अपराध  धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का  पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है, जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News