अपराध

युवक की गोली मारकर हत्या का मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

Paliwalwani
युवक की गोली मारकर हत्या का मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
युवक की गोली मारकर हत्या का मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

झज्जर : झज्जर सब्जी मंडी के सामने मनी ट्रांसफर करने वाले दुकानदार की हत्या किए जाने के मामले का खुलासा हो गया है। पुलिस ने इस मामले में तीन बदमाशों को पकडऩे में सफलता हासिल कर ली है, जबकि एक बदमाश अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। बता दें कि पांच दिन पहले झज्जर के सब्जी मंडी के सामने एक मनी ट्रांसफर करने वाले दुकानदार सोनू पुत्र सुरेश निवासी ग्वालीशन की गोली मारकर हत्या की गई थी।

डीसएपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि पुलिस ने जिन तीन बदमाशों को इस मामले में काबू किया है। उनमें मोनू व अनुराग निवासी दादरी तोए और दीपक निवासी सोनीपत शामिल है। इन सभी ने गांव दादरी तोए निवासी अपने एक अन्य साथी रोहित के साथ घटना को अंजाम दिया था और फरार हो गए थे। राहुल देव ने यह भी बताया कि हत्या के मामले में फरार चल रहे रोहित ने एक साल पहले झज्जर के अम्बेड़कर चौक पर स्थित पंतजति स्टोर पर गोलीबारी की थी। वह उस मामले में भी फरार चल रहा है। काबू किए गए तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस ने एक दिन के रिमांड पर लिया है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News