अपराध

पत्नी और ससुराल वालों से प्रताड़ित होकर युवक ने दी जान, 13 ऑडियो क्लिप की वायरल

Paliwalwani
पत्नी और ससुराल वालों से प्रताड़ित होकर युवक ने दी जान, 13 ऑडियो क्लिप की वायरल
पत्नी और ससुराल वालों से प्रताड़ित होकर युवक ने दी जान, 13 ऑडियो क्लिप की वायरल

लुधियाना । पत्नी और उसके रिश्तेदारों से परेशान युवक ने पंखे से फंदा लगा आत्महत्या कर ली। मृतक लुधियाना के अटल नगर का रहने वाला था। मरने से पहले युवक ने 13 ऑडियो क्लिप रिकॉर्ड कर उन्हें वायरल किया। जिसमें अपनी मौत के लिए थाना टिब्बा में तैनात एक एएसआई सहित पांच लोगों को जिम्मेदार ठहराया है। 

थाना टिब्बा पुलिस ने मृतक की मां के बयान पर पत्नी सहित चार लोगों के खिलाफ ही मामला दर्ज किया है। दर्ज किए गए मुकदमे में अभी एएसआई को नामजद नहीं किया गया है। खाकी को बचाने के लिए अब तर्क दिया जा रहा है कि मामले की जांच चल रही है। जांच में आरोप सही पाए जाने पर आगे कार्रवाई होगी।

अटल नगर निवासी बिमला देवी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका बेटा बलदेव राज घर में ही फ्लैट मशीन चलाने का काम करता था। साल 2011 में उसका विवाह जालंधर के गांव करतारपुर की रहने वाली अनीता के साथ हुआ था। बेटे और बहु में अक्सर विवाद रहता था। 

ये भी पढ़े : बंद होगा व्हाट्सप्प! 1 नवम्बर से इन स्मार्टफोन में नहीं चलेगा WhatsApp, कही आपका फ़ोन तो शामिल तो नहीं देखे लिस्ट

ये भी पढ़े : Cheque देते समय न करें ये गलतियां, वरना हो सकता है भारी नुकसान

गांव कौजा निवासी अनीता की बुआ कृष्णा और उसकी बेटी कुलविंदर कौर उसे झगड़ा करने के लिए उकसाते रहते थे। लगभग चार माह पहले अनीता झगड़ा कर मायके चली गई थी। इस दौरान अपने तीनों बच्चों को यहीं पर छोड़ गई। 27 सितंबर को अनीता वापस लुधियाना घर लौट आई। 

29 सितंबर को दोनों में फिर से विवाद हो गया। अनीता ने थाना टिब्बा में पति बलेदव के खिलाफ लिखित शिकायत दे दी। उस समय दोराहा का अमन वैद्य भी उसके साथ था। उनकी बहु इस वैद्य से दवा लेने जाती थी। 30 सिंतबर को दोनों पक्षों को थाना टिब्बा में बुलाया गया था लेकिन उनकी बहु अपनी बुआ और उसकी बेटी के साथ चली गई। 30 सितंबर को उनके बेटे ने घर में फंदा लगा आत्महत्या कर ली। 

ये भी पढ़े : इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए सही ITR फॉर्म चुनना जरूरी, नहीं तो आ सकता है नोटिस  30 ssept

यह भी पढ़े : Jio के 5 वर्ष पूरे, देश में 1300 फीसदी बढ़ी डेटा खपत

वहीं, मृतक के भाई सोमनाथ ने आरोप लगाया कि जिस समय उसे थाने में बुलाया गया था, वहां पर तैनात एक एएसआई ने उसे बहुत प्रताड़ित किया था। उससे समझौता करवाने की एवज में 50 हजार रुपये भी मांगे थे। पांच हजार रुपये लेने के बाद उसके भाई को हवालात से छोड़ा गया। इस बात से उसका भाई बहुत आहत हुआ था।

 इस मामले पर थाना टिब्बा प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों में विवाद होने के बाद एएसआई कुलविंदर सिंह इसकी जांच कर रहे थे। मृतक की पत्नी का आरोप था कि उससे मारपीट की गई है। दोनों पक्षों को बुलाकर समझाया गया। दोनों पक्ष एक अक्तूबर का समय लेकर गए थे। 30 सितंबर को उसने आत्महत्या कर ली है। इस मामले में चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उनकी तलाश में छापामारी की जा रही है। जहां तक एएसआई पर लगे आरोपों की बात है, उसकी जांच चल रही है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News