अपराध

बेटा ही निकला हत्यारा : नशे में घर आया तो मां ने डांटा, फिर बहन और मां को उतारा मौत के घाट

Paliwalwani
बेटा ही निकला हत्यारा : नशे में घर आया तो मां ने डांटा, फिर बहन और मां को उतारा मौत के घाट
बेटा ही निकला हत्यारा : नशे में घर आया तो मां ने डांटा, फिर बहन और मां को उतारा मौत के घाट

कोरबा : कोरबा में एईसीएल कर्मचारी की पत्नी और बेटी की हत्या मामले में पुलिस ने कर्मचारी के बेटे को गिरफ्तार किया है। 19 साल के आरोपी बेटे ने आज सुबह अपनी मां और बहन की चाकू से वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

घटना कोरबा जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र की है। यहां आज सुबह आदर्श नगर डीएमक्यू क्वार्टर में एईसीएल कर्मचारी आरके दास की पत्नी लक्ष्मी दास (50) और बेटी आंचल (21) की खून से लथपथ लाश मिली थी। यह लाश घर के बाथरूम में पड़ी हुई थी। इस घटना की जानकारी होने के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आरके दास सुबह शिफ्ट के चलते करीब 5-6 बजे दफ्तर चले गए। इसके बाद सुबह करीब 10-11 बजे पड़ोसियों ने मकान का दरवाजा खुला देखा। काफी देर तक घर में कोई हलचल नहीं हुआ तो अंदर जाकर देखा तो उनकी आंखे फटी की फटी रह गई। घर के बाथरूम में मां और बेटी की लाश खून से लथपथ पड़ी हुई थी। उनके शरीर पर कई चोट के निशान थे। इसके बाद आरके दस को इसकी सूचना दी गई। फिर पुलिस में शिकायत की गई। सूचना के बाद कुसमुंडा पुलिस तुरंत ही डॉग स्क्वायड एवं फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंची और जांच में जुट गई।

मां ने डांटा तो बेटे ने उसकी और बहन की कर दी हत्या

सीएसपी लतिका सिंह ने बताया कि, एईसीएल कर्मचारी आरके दास का 19 वर्षीय बेटा अमन दास नशे का आदी है। वह सुबह घर में नशा करके आया था। जब उसकी मां को इसकी जानकारी हुई तो उसने बेटे को डांटा। फिर नाराज बेटे ने पहले बाथरूम में ब्रश कर रही अपनी बहन की चाकू से हत्या कर दी। आवाज सुनकर उसकी मां दौड़ती हुई आई तो उसे भी मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल अभी पूछताछ जारी है।

हत्या के बाद खुद के इलाज के लिए पहुंचा अस्पताल

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी अमन सुबह अपनी मां और बहन की हत्या करने के बाद घर से फरार हो गया था। दोनों पर हमले के बाद उसे भी चोट लगा। हत्या के बाद वह अस्पताल गया, वहां पट्टी लगाकर बाहर ही घूम रहा था। हत्या की सूचना पर पुलिस उसके घर जांच कर रही थी। आरके दास भी वहां मौजूद थे। इस दौरान अमन घर पहुंचा, फिर मां और बहन की लाश देख रोने लगा। उसके हाथ में पट्टी बंधा हुआ था। पुलिस को शक हुई, वहां मौजूद डॉग स्क्वायड के डॉग उसे देखते ही उस पर झपट पड़े। फिर आरोपी को हिरासत में लिया गया।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News