अपराध
लड़की के साथ देख पुलिस ने किया था प्रताड़ित : छात्र के आत्महत्या के मामले में परिजनों का आरोप
Paliwalwaniइंदौर : एरोड्रम थाना क्षेत्र के नगीन नगर में रहने वाले आकाश ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के समय परिजन काम से बाहर गए थे. परिजनों ने पुलिस पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. इस मामले की जांच कर रही अधिकारी एलएम मीणा ने कहा आकाश ने आत्महत्या कर ली है. पुलिस इस आत्महत्या की वजहों के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है.
पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर BBA के एक स्टूडेंट ने आत्महत्या कर ली. उसने तेजाजी नगर थाने के SI विकास शर्मा और चंदन नगर थाने के TI दिलीप पुरी को खुदकुशी का जिम्मेदार ठहराया है. घटना से पहले मोबाइल स्टे्टस पर इनके नाम डाले थे. पुलिस ने मोबाइल जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
मध्य प्रदेश में दबंग सरकार ने कई गुंडों और माफिया पर नकेल कस रखी हो, मगर पुलिस के बर्ताव में जरा भी असर दिखाई नहीं दे रहा हैं, जब भी सामान्य व्यक्ति रिपोर्ट दर्ज कराने जाता है, तो उसे पुलिस वाले अपराधी की तरहा बर्ताव करते हैं. इसी कारण मध्य प्रदेश में कानुन राज नहीं होकर पुलिसवालों की तुती बोलती हैं. एक ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के शहर इंदौर में देखने को मिला. जब बीबीए के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली. इस मामले में पुलिस पर गंभीर आरोप लगे हैं. मृतक लड़के की पहचान आकाश बाडिया के तौर पर हुई है. सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि आकाश विजयश्री नगर का रहने वाला था. आकाश महाराणा रंजीत सिंह कॉलेज में प्रथम वर्ष का छात्र था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुवार को आकाश का शव उसके घर में फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला हैं.
पुलिस ने बहुत ज्यादा प्रताड़ित किया : आरोप
आकाश के परिजनों के मुताबिक आकाश ने अपने मोबाइल फोन में एक सुसाइड नोट छोड़ा हैं. इस सुसाइड नोट में चंदन नगर पुलिस स्टेशन के दो पुलिसकर्मियों का नाम उजागार हुआ है और मरने से पहले आकाश ने इन दोनों पुलिस कर्मियों पर उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाया हैं. इस सुसाइड नोट के आधार पर परिजनों का दावा है कि आकाश ने सब-इंस्पेक्टर विकास शर्मा पर आरोप लगाया हैं. आरोप है कि पुलिसवाले ने उसे धमकियां दीं और उसे प्रताड़ित किया. यह भी दावा है कि मोबाइल फोन में एक वीडियो मौजूद हैं, जिसमें पुलिस अधिकारी आकाश को प्रताड़ित करते नजर आ रहे हैं. आकाश के भाई विकास ने कहा सब-इंस्पेक्टर विकास शर्मा ने आकाश को 10 फरवरी 2022 को घर से बाहर एक महिला के साथ देखा था. इसके बाद उसे वो जबरन घसीटकर चंदन नगर इंदौर पुलिस स्टेशन ले गए और यहां विकास शर्मा ने मेरे भाई को धमकी दी और प्रताड़ित किया.