भोपाल

लाड़ली बहनों को आज लाडली बहना योजना की 19 वीं क़िस्त 1250 की राशि होगी ट्रांसफर

paliwalwani
लाड़ली बहनों को आज लाडली बहना योजना की 19 वीं क़िस्त 1250 की राशि होगी ट्रांसफर
लाड़ली बहनों को आज लाडली बहना योजना की 19 वीं क़िस्त 1250 की राशि होगी ट्रांसफर

भोपाल.

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की 1.29 करोड़ लाभार्थी बहनों के लिए बड़ी खबर है। योजना की 19 वीं किस्त के लिए बहनों को एक दिन का और इंतजार करना पड़ेगा। खबर है कि 19 वीं किस्त 10 की बजाय इस बार आज 11 दिसंबर 2024  को  मुख्यमंत्री जन-कल्याण पर्व की शुरूआत के साथ ट्रांसफर की जाएगी।

मध्य प्रदेश की एक करोड़ 29 लाख महिलाओं के खाते में नवंबर महीने की 18वीं किस्त की राशि 9 नवंबर 2024 को ट्रांसफर की गई। इस बार आज 11 दिसंबर 2024 में लाडली बहनों के खाते में 19वीं किस्त की राशि ट्रांसफर की जाएगी। जिसका लाडली बहनों को बेसब्री से इंतजार है।

क्या बढ़कर मिलेगी लाडली बहना योजना की 19वीं किस्त?

बता दें कि इस बार लाडली बहनों के खाते में दिसंबर महीने में किस्त जमा की जाएगी। ये लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं को दी जाने वाली आज 19वीं किस्त होगी। 19वीं किस्त के रूप में भी लाडली बहनों को 1250 रुपए की राशि ही दी जाएगी। लाडली बहना योजना के तहत मध्य प्रदेश सरकार की ओर से लाडली बहनों के खातों में हर महीने की 10 तारीख को किस्त की राशि जमा की जाती है। लेकिन, अक्सर तीज-त्योहारों पर किस्त की ये राशि लाडली बहनों को तय समय से पहले ही मिल जाती है।

कब शुरू होगा तीसरा चरण ?

Ladli Behna Yojana 19th Installment: मध्य प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का पहला और दूसरा चरण पूरा हो चुका है। लेकिन, कई पात्र महिलाएं जो अब भी लाडली बहना योजना का लाभ लेने से वंचित रह गई हैं, उन्हें अब लाडली बहना योजना के तीसरे चरण का इंतजार है।

मध्य प्रदेश की महिलाओं के लिए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) की ओर से लाडली बहना योजना के तीसरे चरण की घोषणा की गई थी, इसमें 21 से 60 वर्ष की महिलाओं को लिस्ट में जोड़ा जाना है। लेकिन, अब तक तीसरे चरण का इंतजार हो रहा है। आधिकारिक तौर पर इस संदर्भ की कोई जानकारी भी नहीं दी जा रही है।

तो कब मिलेंगे 3000 रुपए ?

1000 रुपए की सहायता राशि के साथ शुरू की गई लाडली बहना योजना के तहत वर्तमान में महिलाओं को 1250 रुपए की राशि दी जा रही है। तीज त्योहार पर इस राशि को बढ़ाकर 1500 रुपए तक की राशि लाडली बहनों के खातों में जमा की जाती रही है। वहीं प्रदेश सरकार ने जल्द ही इस राशि को बढ़ाकर 3000 रुपए करने का ऐलान किया है। अब सभी इस राशि के बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं।

किसे मिलता है लाड़ली बहना योजना का लाभ

  • इस योजना में 1 जनवरी 1963 के बाद लेकिन 1 जनवरी 2000 तक जन्मी मध्यप्रदेश की स्थानीय निवासी समस्त विवाहित महिलाएं (विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता समेत) वर्ष 2023 में आवेदन के लिए पात्र मानी जाती है।
  • महिलाएं, खुद या उनके परिवार में कोई टैक्सपेयर नहीं होना चाहिए ।परिवार की सालाना आय 2.5 लाख रुपये होना चाहिए।
  • अगर संयुक्त परिवार है तो 5 एकड़ से ज्यादा जमीन न हो, परिवार में कोई भी व्यक्ति सरकारी नौकरी न करता हो।घर पर ट्रैक्टर, चारपहिया वाहन न हो।
  • यदि कोई महिला 60 वर्ष से कम उम्र की है और किसी अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पहले से ही प्रति माह 1250 रुपये से कम प्राप्त कर रही है, तो उस महिला को भी 1250 रुपये तक की राशि दी जाएगी।
  • विवाहित महिलाओं में विधवा, और तलाकशुदा महिलाएं भी शामिल हैं। जिस साल आवेदन किया जाए, उस साल 1 जनवरी को आवेदक की उम्र 21 वर्ष पूरी हो चुकी होनी चाहिए और अधिकतम उम्र 60 वर्ष से कम होनी चाहिए।

कैसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम

  • लाड़ली बहना की आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाएं।
  • वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर “आवेदन एवं भुगतान की स्थिति” वाले विकल्प पर
  • क्लिक करें।
  • दूसरे पृष्ठ पर पहुंचने के बाद, अपना आवेदन नंबर या सदस्य समग्र क्रमांक दर्ज करें।
  • कैप्चा कोड सबमिट करने के बाद, मोबाइल पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।
  • मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें और वेरिफाई करें।
  • ओटीपी वेरिफाई करने के बाद “सर्च” विकल्प पर क्लिक करें और आपका भुगतान स्थिति खुल जाएगी
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News