इंदौर
शोक संदेश : पालीवाल समाज की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती पन्नु बाई बागोरा का निधन, अंतिम यात्रा कल
sunil paliwal-Anil Bagoraइंदौर. पालीवाल ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ समाजसेवी एवं श्री माँ दुर्गा गायत्री मंदिर के संस्थापक गुरूजी ब्रह्मलीन श्री शंकर लाल जी बागोरा (ग्राम. आमेट) की धर्मपत्नी श्रीमती पन्नु बाई बागोरा का लगभग 97 वर्ष की उम्र में आज दिनांक 15 दिसंबर 2024 रविवार को शाम 4.00 बजे निधन हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 16 दिसंबर 2024 सोमवार को सुबह 9. 30 बजेनिज निवास 83/2 रावजी बाजार, शनि मंदिर के पास इंदौर, मध्य प्रदेश से प्रस्थान होकर रामबाग मुक्तिधाम जाएगी.
आप सर्वश्री मन्नालाल बागोरा, नारायण बागोरा, धर्मेंद्र बागोरा (भागीरथ) की पूज्यनीय माताजी एवं भूपेन्द्र बागोरा, घनश्याम बागोरा, महेंद्र बागोरा (विक्की), दीपक बागोरा एवं राहुल बागोरा की दादीजी तथा यश बागोरा, प्रथम बागोरा, गौरव बागोरा, श्रीहान बागोरा की परदादीजी मांगीलाल जोशी, श्रीलाल जोशी एवं ब्रह्मलीन प्रेमशंकर जोशी की बड़ी बहिन थी. उक्त जानकारी समाजसेवी श्री अनिल बागोरा एवं श्री कैलाश दवे ने पालीवाल वाणी को दी.