अपराध

शिक्षक की हत्या करने वाला निकला मंगेतर का आशिक

paliwalwani
शिक्षक की हत्या करने वाला निकला मंगेतर का आशिक
शिक्षक की हत्या करने वाला निकला मंगेतर का आशिक

मुजफ्फरनगर. बरला इंटर कॉलेज के शिक्षक की मर्डर मिस्ट्री पुलिस ने सुलझा ली है. इस मामले पुलिस ने एक हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मास्टरमाइंड अभी भी पुलिस के गिरफ्तर से बाहर है. जिसे पकड़ने के लिए पुलिस लगातार आरोपी के ठिकानों पर दबिश दे रही है.

बता दें कि बरला इंटर कॉलेज के पढ़ाने वाले योगेश की हत्या उसकी मंगेतर के प्रेमी अमित ने अपने साथी परमजीत के साथ मिलकर की थी. दरअसल, शिक्षक की शादी तय हो चुकी थी. जब इसकी भनक प्रेमी को लगी तो उसने दोस्त के साथ पहले योगेश को किडनैप किया, फिर उसकी बेहरमी से हत्या की दी. पुलिस का दावा है कि आरोपी अमित युवती से एकतरफा इश्क करता था.

दरअसल, शिक्षक रविवार से लापता था. इसके बाद परिजनों ने सोमवार देर रात रसूलपुर निवासी परमजीत और अमित के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कराया था. पुलिस ने रात में ही परमजीत को धर दबोचा। सख्ती से पूछताछ करने पर कातिल ने सबकुछ उगल दिया. इधर, पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर रसूलपुर के जंगल के नाले से शिक्षक का शव बरामद कर लिय है.

मृतक परिजनों ने बताया कि शिक्षक योगेश की जिंदगी कष्टों में ही गुजरी. कई बरस की मेहनत के बाद वह शिक्षक बना था. शादी के लिए कई बार बात बनते-बनते बिगड़ गई थी. आखिरकार 48 साल की उम्र में रिश्ता तय हुआ था, लेकिन उसकी हत्या कर गई. हालांकि, इस पूरे मामले में पुलिस आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर रही है और मास्टरमाइंड की सरगर्मी से तलाश कर रही है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News