ज्योतिषी
नए साल में शनि चलेंगे तांबे के पाये में, इन 3 राशियों की किस्मत का खुल सकता है ताला, सुख-वैभव की नहीं होगी कमी
Pushplata![नए साल में शनि चलेंगे तांबे के पाये में, इन 3 राशियों की किस्मत का खुल सकता है ताला, सुख-वैभव की नहीं होगी कमी नए साल में शनि चलेंगे तांबे के पाये में, इन 3 राशियों की किस्मत का खुल सकता है ताला, सुख-वैभव की नहीं होगी कमी](https://cdn.megaportal.in/uploads/1224/1_1733575256-in-the-new-year.jpg)
Shani Gochar 2025: ज्योतिष शास्त्र में शनि को प्रतिबद्धता का ग्रह माना जाता है, क्योंकि वह एक ऐसे शिक्षक है जो जातकों को अनुशासन से जीवन जीना सिखाते हैं। इसी के कारण वह जातकों को उनके कर्मों के हिसाब से फल देते हैं। शनि को न्याय प्रिय ग्रह माना जाता है, जो राजा को रंक और रंक को राजा बनाने में वक्त नहीं लगाते हैं। शनि की स्थिति में बदलाव का असर व्यापार-नौकरी, विवाह, प्रेम, संतान, स्वास्थ्य से लेकर परिवार पर नजर आता है। शनि सबसे धीमी गति से चलने वाला ग्रह माना जाता है। वह एक राशि में करीब ढाई साल तक रहते हैं। ऐसे में उन्हें एक राशि चक्र पूरा करने में करीब 30 साल का वक्त लग जाता है।
बता दें कि शनि इस समय अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में विराजमान है। लेकिन नए साल 2025 के मार्च माह में शनि कुंभ से निकलकर मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे। शनि के मीन राशि में जाने से कुछ राशि के जातकों के जीवन में तांबे के पाये के साथ प्रवेश करेंगे। ऐसे में इन राशियों को बंपर लाभ मिल सकता है।
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, जब शनि देव जन्म राशि से तीसरे, सातवें और दसवें भाव में गोचर करते हैं, तो इसे तांबे का पाया कहा जाता है। ये पाये काफी शुभ होता है। इसे दूसरा सबसे क्षेष्ट पाये माना जाता है। इससे घर में खुशियां आती हैं और सुख-समृद्धि, धन-वैभव की कभी कमी नहीं होती है। द्रिक पंचांग के अनुसार, 29 मार्च 2025 को रात 11 बजकर 1 मिनट पर शनि मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे।
मकर राशि (Makar Zodiac)
शनि मीन राशि में प्रवेश करके इस राशि के तीसरे भाव में रहने वाले हैं। ऐसे में शनि का तांबे के पाये में इस राशि में आने से खूब लाभ मिलने के योग बन रहे हैं। इस राशि में शनि दूसरे भाव के स्वामी है। ऐसे में इस राशि के जातकों को शनि की साढ़े साती से निजात मिल सकती है। शनि इस राशि में बैठकर पंचम, नवम और द्वादश भाव को देखेंगे। ऐसे में आप कई यात्राएं कर सकते हैं। विदेश जाने का भी सपना पूरा हो सकता है। इसके साथ ही आप नौकरी के सिलसिले में एक शहर से दूसरे शहर शिफ्ट हो सकते हैं। अध्यात्म की ओर आपका झुकाव अधिक हो सकता है। ऐसे में आप कई तीर्थ स्थानों का भ्रमण कर सकते हैं। संतान की प्रगति होगी। इससे आप काफी खुश हो सकते हैं। माता-पिता के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सा परेशान रह सकते हैं। व्यापार में थोड़ा जोखिम उठाएंगे, तो आपको अच्छा खासा लाभ मिल सकता है।
कन्या राशि (Kanya Zodiac)
शनि इस राशि के सातवें भाव में प्रवेश करने वाले हैं। इस राशि के जातकों को नए साल 2025 में काफी लाभ मिलने वाला है। करियर के क्षेत्र में आपको काफी लाभ मिल सकता है। इसके साथ ही व्यापार या फिर किसी अन्य काम के लिए बैंक आदि से लोन ले रहे हैं, तो उसमें भी आपको सफलता हासिल हो सकती है। इस राशि में रहकर शनि नवम, पहले और चतुर्थ भाव को देखने वाले हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को खूब लाभ मिलने वाला है। कई यात्राएं कर सकते हैं। इससे आपको खूब धन लाभ मिल सकता है। घर में खुशियों का माहौल रहेगा। इसके साथ ही विदेश में व्यापार करने से आपको खूब धन लाभ मिल सकता है। निवेश करने की सोच रहे हैं, तो इस अवधि में करना लाभकारी सिद्ध हो सकता है। लव लाइफ अच्छी जाने वाली है और दांपत्य जीवन में खुशियां ही खुशियां रहेगी।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
शनि इस राशि के दशम भाव में रहने वाले हैं। बुध की राशि होने के साथ शनि के साथ इनका मित्रता का भाव है। ऐसे में नए साल 2025 में इस राशि के जातकों को खूब लाभ मिल सकता है। करियर के क्षेत्र में खूब लाभ मिलने के योग बन रहे हैं। आपकी मेहनत रंग लाएगी और हर कोई आपके काम की सराहना करेंगे। परिवार में थोड़ा सा उतार-चढ़ाव आ सकता है। ऐसे में इस राशि के जातकों को थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है। व्यापार में आपके द्वारा बनाई गई नीतियां आपके लिए फायदेमंद हो सकती है। ऐसे में आप खूब धन लाभ कमा सकते हैं। आपकी कई इच्छाएं पूरी हो सकती है। भाग्य का पूरा साथ मिलेगा, जिससे आप हर क्षेत्र में सफलता के साथ-साथ खूब धन लाभ कमा सकते हैं। करियर के क्षेत्र में पदोन्नति के साथ वेतन वृद्धि के योग बन रहे हैं। शनि महाराज दशम भाव में बैठकर द्वादश, सप्तम और चतुर्थ भाव में पूर्ण दृष्टि रखेंगे, जिससे बेवजह खर्च समाप्त होगा। ऐसे में आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी हो सकती है।
साल 2025 में शनि मीन राशि में प्रवेश करेंगे। ऐसे में कुछ राशि के जातकों की कुंडली में चांदी के पाये के साथ प्रवेश करेंगे। इस पाये को सबसे ज्यादा श्रेष्ठ माना जाता है। जिसके कारण इन तीन राशियों को आकस्मिक धन लाभ के साथ-साथ नौकरी-बिजनेस में बंपर लाभ मिल सकता है। जानें इसमें आपकी है कि नहीं