राजसमन्द

शोक संदेश : पालीवाल समाज की मातृशक्ति श्रीमती दुर्गा बाई जोशी की दुर्घटना में दुःखद मौत : अंतिम यात्रा कल

sunil paliwal-Anil Bagora
शोक संदेश : पालीवाल समाज की मातृशक्ति श्रीमती दुर्गा बाई जोशी की दुर्घटना में दुःखद मौत : अंतिम यात्रा कल
शोक संदेश : पालीवाल समाज की मातृशक्ति श्रीमती दुर्गा बाई जोशी की दुर्घटना में दुःखद मौत : अंतिम यात्रा कल

सोनेरी खेड़ी भानसोल. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी के समाजजनों के लिए अत्यंत्र दुःख के साथ सुचित कर रहे है कि पालीवाल समाज के समाजसेवक श्री शिवलाल जी जोशी की पुत्रवधु मातृशक्ति श्रीमती दुर्गाबाई धर्मपत्नी श्री मांगीलाल जी जोशी (ग्राम. सोनेरी खेड़ी भानसोल) का आज दिनांक 10 दिसंबर 2024 मंगलवार को एक दुर्घटना में दुःखद निधन हो गया है. जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 11 दिसंबर 2024 बुधवार को निज निवास ग्राम. सोनेरी खेड़ी भानसोल से सुबह 9.30 बजे प्रस्थान होकर मुक्तिधाम पर किया जाएगा.

आप सर्वश्री पूर्वी जोशी, धनिष्ठ जोशी की पूज्यनीय माताजी एवं आमली लहरी लाल बागोरा की पुत्री तथा गौतम बागोरा की बहन और स्वर्गीय रूप लाल बागोरा एवं गोपाल बागोरा, मांगीलाल बागोरा, जानकी लाल बागोरा, हरि बागोरा, शांतिलाल बागोरा की भतीजी थी. उक्त जानकारी समाजसेवी श्री अशोक जोशी (ग्राम. आमली) ने पालीवाल वाणी को दी.

बता दे कि : श्रीमती दुर्गाबाई धर्मपत्नी श्री मांगीलाल जी जोशी उम्र लगभग 38 वर्ष निवासी छोटी खेड़ी जो एक राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय महुड़ा में पंचायत शिक्षक के पद पर कार्यरत थी और प्रतिदिन की दिनचर्या के बाद आज दिनांक 10 दिसंबर 2024 को सुबह 9.30 बजे अपनी स्कुटी स्कुल जा रही थी तभी डिंगरकिया से महुड़ा के बीच अज्ञात किसी लापरवाही पूर्वक वाहन चालक ने स्कुटी को जोरदार टक्कर मारकर भाग गया. जिसकी तलाश पूलिस कर रही है. 

अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग

मृतक के पति ने पालीवाल वाणी को बताया कि मुझे स्कुल स्टॉप से किसी ने फोन कर सूचना दी कि किसी अज्ञात वाहन की टक्कर में आपकी धर्मपत्नी श्रीमती दुर्गा बाई जोशी गंभीर रूप से घायल हो गई है, हम उन्हें उपचार हेतु पलाना कलां के हॉस्पिटल ले जा रहे, आप भी पलाना कलां पहुंचो. जब में पलाना कलां पहुंचा तो हॉस्पिटल के स्टाफ ने बताया कि मरीज की हालत बहुत गंभीर है, तुम लोग तुरंत मावली हॉस्पिटल ले जाओ, हम जब मावली हॉस्पिटल पहुंचे और डॉक्टर से मरीज का उपचार करने को कहा तो डॉक्टर ने प्राथमिक जांच के दौरान बताया कि मृतक की मौत हो चुकी है. मृतक ओर उनके परिजनों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि अज्ञात वाहन चालक को ढूंढकर उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाए. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News