राज्य
बिहार: बेटी की जबरदस्ती करा दी शादी, ससुराल जाकर दुल्हन ने किया ऐसा कांड, दौड़ा-दौड़ा दामाद पहुंचा ससुर के पास
PushplataBihar News : बिहार के मुजफ्फरपुर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नवविवाहिता शादी के महज आठ दिन बाद अपने प्रेमी संग फरार हो गई। ससुराल से प्रेमी संग भागने से वाली नवविवाहिता कथित तौर पर अपने साथ 2 लाख रुपये और लाखों के जेवरात भी लेकर गई है।
25 नवंबर को हुई थी शादी
पूरे मामले में पीड़ित पति ने स्थानीय थाना में शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही लड़की के पिता को भी घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया है। जानकारी अनुसार जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले राहुल की शादी वैशाली जिले जठुआ गांव निवासी कल्पना से 25 नवंबर को हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार हुई थी। शादी के बाद राहुल अपनी पत्नी को विदा करा के अपने घर मुजफ्फरपुर ले आया।
शादी के बाद कुछ दिनों तक दोनों काफी प्रेम से एक दूसरे के साथ रहे। फिर 5 दिसंबर को राहुल अपने काम पर निकल गया। वहीं, उसकी मां सब्जी लेने के लिए बाजार गई। बस इसी मौके का फायदा उठाकर कल्पना घर से फरार हो गई।
बहू को गायब देख परिवार को लोगों ने उसकी खोजबीन शुरू की। पड़ोसियों से भी उसके बारे में पूछा। हालांकि, कुछ ही घंटों में उन्हें ये समझ आ गया कि उनकी बहू लुटेरी दुल्हन है। ऐसे में उन्होंने घर में रखे सामान की जांच की।
दो लाख नकद और लाखों के जेवरात गायब
सामान की जांच करने पर तो उन्होंने माथे पर ही हाथ रख लिया। उन्होंने पाया कि दो लाख नकद और लाखों के जेवरात गायब हैं। ऐसे में पीड़ित पति भागा दौड़ा स्थानीय थाने पहुंचा और पूरे मामले में शिकायात दर्ज कराई। पीड़ित ने वैशाली जिले के राजापाकड़ गांव सत्यम कुमार के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है और पूरे मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की है।