मध्य प्रदेश

PWD सब-इंजीनियर की चप्पलों से पिटाई, युवती को बुलाकर की संबंध बनाने की बात, वीडियो वायरल

Pushplata
PWD सब-इंजीनियर की चप्पलों से पिटाई, युवती को बुलाकर की संबंध बनाने की बात, वीडियो वायरल
PWD सब-इंजीनियर की चप्पलों से पिटाई, युवती को बुलाकर की संबंध बनाने की बात, वीडियो वायरल

Gwalior PWD Engineer Case: डबरा में PWD के सब-इंजीनियर की एक युवती ने चप्पलों से पिटाई कर दी, इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है। यह घटना डबरा रेस्ट हाउस की है, जिसमें युवती ने आरोप लगाया है कि जहां इंजीनियर ने युवती को नौकरी का झांसा देकर बुलाया फिर गलत हरकत करने की कोशिश की। 

युवती को दिया था नौकरी देने का आश्वासन

सब इंजीनियर (Gwalior PWD Engineer) का नाम रामस्वरूप कुशवाहा बताया जा रहा है, जो दतिया का निवासी है और डबरा में पदस्थ है। इसमें बताया जा रहा है कि किसी परिचित ने उसे एक युवती से मिलवाया जिसे नौकरी की जरूरत थी।

इसके बाद इंजीनियर उसे लगातार नौकरी का आश्वासन देता रहा। रविवार शाम उसने लड़की को डबरा रेस्ट हाउस बुलाया और कमरे में ले जाकर गलत हरकत करने की कोशिश की और संबंध बनाने की बात की।इसके बाद युवती ने इंजीनियर की नीयत को भांपते ही गुस्से में उसकी पिटाई कर दी।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News