अपराध

क्राईम पेट्रोल देखकर युवती ने बनाई गैंग : ब्लेकमेलिंग, लूट, अपहरण की करने लगे वारदात

Paliwalwani
क्राईम पेट्रोल देखकर युवती ने बनाई गैंग : ब्लेकमेलिंग, लूट, अपहरण की करने लगे वारदात
क्राईम पेट्रोल देखकर युवती ने बनाई गैंग : ब्लेकमेलिंग, लूट, अपहरण की करने लगे वारदात

भोपाल : थाना रातीबड मे 27 मार्च 2022 को फरियादी अरूण राय पहुंचा और थाने पर रिपोर्ट करते हुए बताया एक महिला ने भदभदा के पास उसकी सेंट्रो कार मे लिफ्ट मांगी. फिर कुछ दूर पर ले जाकर अपने साथियो के साथ सुनसान इलाके मे मारपीट कर गाडी सहिक अपहरण करने की कोशिश की. लेकिन फिर राय को कार से उतार कर कार और पैसा लूट कर भाग गए.

घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल शहर के समस्त थानो को वायरलेस के जरिये घटना की जानकारी पुलिस ने दी. पुलिस की चार्ली, एफआरव्ही, चैकिंग पाईंट, भ्रमण कर रहै पुलिस कर्मियो की बढती सक्रियता को देख बदमाश हबीबगंज मस्जिद गोविंदपुरा के पास गाडी को लावारिस हालत मे छोड कर भाग गये, जिसे पुलिस द्वारा बरामद किया गया. थाना रातीबड पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान थाना श्यामलाहिल्स, टीटी नगर, कमला नगर, रातीबड, कोलार, चूनाभट्टी, हबीबगंज, बागसेवनिया, क्राईम ब्रांच के थाना प्रभारी गणो एवं कर्मचारियो को भी घटना से अवगत कराया.

जिसके फलस्वरूप थाना क्षेत्र के थाना प्रभारियो द्वारा कैमरो को खंगालने एवं अपराधियों को तलाश करने मे रातीबड पुलिस के साथ समन्वय किया. थाना रातीबड पुलिस व्दारा शहर मे इस तरह की कार्यवाही करने वाले गिरोह को चिन्हित कर उन पर सतत निगाह रखी गई. चुकि सम्पूर्ण घटनाक्रम मे आरोपियो का चेहरा पहचानने के अलावा पुलिस के पास कोई विकल्प नही था. अत : फरियादी को सादी वर्दी के पुलिस कर्मियो को साथ मे रखकर कई जगह घूमाया.

इस दौरान फ़रियादी राय ने नेहरू नगर चौराहे पर घूम रही महिला आरोपी को पहचान लिया. इस पर नेहरू नगर निवासी महिला आरोपी से थाना प्रभारी रातीबड द्वारा हिकमत अमली से पूछताछ की तो घटना मे स्वयं के अतिरिक्त  5 अन्य लडको का शामिल होना स्वीकार किया.

महिला आरोपिया द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा कही अंधेरे मे खडे होकर राह चलते फोर व्हीलर वाहन को रोककर किसी परेशानी का बहाना लेकर कुछ दूर छोडने का कहा जाता था. अंधेरा पाकर उसके अन्य साथियो द्वारा गाडी को घेरकर उस वाहन चालक की मारपीट करके आरोपी प्रत्यारोप लगाकर बदनाम करने की धमकी दी जाती थी और पैसे ऐंठ लिये जाते थे. इसके अतिरिक्त गुगल पर विभिन्न प्रकार की साईट्स ओपन हो जाती थी कालर से आनलाईन पेमेंट कराकर उनको धमकाया जाता था अथवा ब्लाक भी कर दिया जाता था. लोकलाज के भय से कोई भी व्यक्ति हमारी शिकायत पुलिस मे नही करता था.

उक्त आईडिया मुझे क्राईम पेट्रोल के जरिये आया था इस कार्य मे मेरे अतिरिक्त मेरे साथीदरान आकाश लोधी चंदन सिंह लोधी उम्र 23 साल नि. डी 237 नेहरू नगर भोपाल, दीपक सिंह आनन्द सिंह विष्ट उम्र 28 साल नि. म.न. 32 सरदार पटेल नगर कालोनी थाना मंगलवारा भोपाल, रितिक सुनील रैकवार उम्र 19 साल नि. धर्मकांटा कवाडखाना कुंदन नमकीन के पीछे मामा का मकान छोला रोड थाना हनुमानगंज भोपाल, प्रिंस रतनलाल मालवीय उम्र 25 साल नि. अलीमा मस्जिद के पास बाबडिया कला होशंगाबाद रोड भोपाल, आकाश पंवार नि.सेकेंड स्टाफ तुलसी नगर भोपाल (फरार) एवं अन्य लडके व लडकिया भी अपराध मे संलिप्त रहते थे. आरोपिया के गेंग के सदस्य़ो की गिरफ्तारी पश्चात रिमांड पर लिया जाकर पूछताछ की गई. जिसके माध्यम से काफी जानकारी प्राप्त हुई. जिस पर प्रथक से कार्यवाही की जा रही है. रिमाण्ड समाप्ति के पश्चायत आरोपीगणो को जेल दाखिल कराया गया.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News