अपराध
लड़की के साथ रेप के आरोप में रिटायर्ड सूबेदार गिरफ्तार
Paliwalwaniनई दिल्ली : दिल्ली के द्वारका इलाके में एक पार्क में नकली पुलिसकर्मी बनकर एक लड़की के साथ रेप और उसके प्रेमी को धमकाकर पैसे मांगने वाला सेना का रिटायर्ड सूबेदार निकला वो कुश्ती का कोच भी है.
पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. द्वारका के डीसीपी शंकर चौधरी के मुताबिक बीती 28 जनवरी 2022 को एक लड़की द्वारका इलाके के एक पार्क में अपने दोस्त के साथ बैठी हुई थी. तभी खाकी कपड़े पहनकर एक शख्स आया और उसने पीड़ित के दोस्त से कहा कि वो गलत काम कर रहे हैं इसलिए उन्हें थाने चलना पड़ेगा. पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी 38 साल का राजेश हरियाणा सरकार में रेसलिंग कोच है और वह सेना से सूबेदार के पद रिटायर्ड है.
जब लड़की ने इसका विरोध किया तो वो उसके दोस्त का आधार कार्ड चेक करने लगा. इसके बाद उसने पीड़िता के दोस्त की पिटाई की और उससे 11 हज़ार रुपये देने को कहा. जब लड़के ने कहा कि उसके पास नगद पैसा नहीं है तो आरोपी ने कहा कि पास के मॉल से जाकर पैसा निकाल लाओ. इसी बीच आरोपी ने लड़की को थाने ले जाने के बहाने उसके साथ गलत काम किया.
पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू की और वह फुटेज तकरीबन पुलिस ने 750 से ज्यादा रेहड़ी पटरी वालों और सिक्योरिटी गार्ड्स को दिखाई. तब एक नारियल पानी बेचने वाले शख्स ने पुलिस को बताया कि उसने आरोपी को एक कार में इस इलाके में घूमते हुए देखा है जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया.