अपराध
बीयर की बोतल से गला रेतकर हत्या : आरोपी हिरासत में
Paliwalwaniजबलपुर :
-
कोतवाली थाना प्रभारी के एस गोहलोत से प्राप्त जानकारी के अनुसार जबलपुर के बालाघाट में आपसी लेन-देन के कारण बीयर की बोतल से गला रेतकर हत्या करने का सनसनी खेज मामला सामने आया है। महज 30 हजार रुपये के लिए दोस्त की हत्या करने वाले युवक को पुलिस ने अभिरक्षा में ले लिया है।
कोतवाली थाना प्रभारी के एस गोहलोत से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने जब फॉर्च्यूनर गाड़ी की तलाशी ली तो उसके 25 बोरियों में भरा 360 किलो गांजा बरामद हुआ, जिसका मूल्य 90 लाख रुपये से अधिक है। दोनों आरोपियों के संबंध में पुलिस ने जानकारी एकत्र कर ली है और उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपी गांजे की खेप उड़ीसा से राजस्थान लेकर जा रहे थे।
कोतवाली थाना प्रभारी के एस गोहलोत से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मूलत सागौन वन निवासी अनुराग मिश्रा पेशे से ट्रक डाइवर था। उसने क्षेत्र में रहने वाले अपने दोस्त अमन तिवारी से 30 हजार रुपये उधार लिए थे। अनुराग कुछ समय पहले वार्ड नम्बर-8 निवासी सुरसाल में आकर रहने लगा था। शुक्रवार सुबह अमन अपने एक अन्य साथी के साथ उसकी सुसराल पहुंचा। दोनों उसके सुसराल से कुछ दूर ले गए और उधार की रकम मांगने लगे।
इस दौरान अमन तथा अनुराग में विवाद हो गया। अमन ने समीप पड़ी बीयर की बोलत फोड़कर अनुराग का गला रेत दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जबलपुर में नरसिंहपुर पुलिस ने एक फॉर्च्यूनर गाड़ी से 360 किलो गांजा बरामद किया है। गांजे की खेप 25 बोरियों में भरी हुई थी। आरोपी गांजे की खेप उड़ीसा से राजस्थान लेकर जा रहे थे। पुलिस द्वारा जब्त किए गए गांजे का मूल्य 90 लाख रुपये है।
नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक अमिल कुमार से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजस्थान रजिस्टेशन की फॉर्च्यूनर गाड़ी से नागपुर होते हुए गांजे की खेप राजस्थान ले जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जिले में नाकाबंदी कर दी थी। करेली थानान्तर्गत ग्राम गिधवानी में लगी चेकिंग को तोड़कर आरोपियों ने गाड़ी लेकर भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम भी उनके पीछे लग गई थी। पुलिस ने बचने के लिए आरोपियों ने गाड़ी एक कच्चे रास्ते में डाल दी। कच्चे रास्ते में गाड़ी फंस गई और मौका पाकर उसमें सवार दोनों आरोपी फरार हो गए।