अपराध

इंदौर अपडेट : आईपीएल मैचों पर सट्टे का कारोबार करने वाले युवक-युवतियां को क्राईम ब्रांच इंदौर ने किया गिरफ्तार

Sunil Paliwal-Anil Bagora
इंदौर अपडेट : आईपीएल मैचों पर सट्टे का कारोबार करने वाले युवक-युवतियां को क्राईम ब्रांच इंदौर ने किया गिरफ्तार
इंदौर अपडेट : आईपीएल मैचों पर सट्टे का कारोबार करने वाले युवक-युवतियां को क्राईम ब्रांच इंदौर ने किया गिरफ्तार

● आईपीएल मैचों पर आनलाईन सट्टा खिलाने पिनेकल ड्रीम्स नामक बिल्डिंग में किराये से फ्लेट लेकर युवक-युवतियां 

इंदौर । अवैध रूप से जुआ, सट्टा तथा आईपीएल मैचों के दौरान सक्रिय हुये सटोरियों की धरपकड़ रकने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री हरिनारायणाचारी मिश्र इंदौर शहर द्वारा इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री गुरूप्रसाद पाराशर द्वारा क्राईम ब्रांच की टीमों को इस दिशा में योजनाबद्ध तरीके से प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।

● मुखबिर तंत्र की सक्रियता से अपराधीयों में मचा हड़कंप

निर्देशों के तारतम्य में क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा आईपीएल मैचों पर आनलाईन सट्टा खिलाने वाले आरोपियों के संबंध में सूचना संकलन हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया। जिसके अनुक्रम में क्राईम ब्रांच की टीम के सूचना मिली थी कि थाना लसूड़िया क्षेत्रांतर्गत पिनेकल ड्रीम्स नामक बिल्डिंग में किराये से फ्लेट लेकर कुछ युवक युवतियां आईपीएल मैचों के सट्टे का अवैध कारोबार ऑनलान कर रहे हैं। सूचना पर क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम ने थाना लसूड़िया पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही हुए पिनेकल ड्रीम्स के फ्लेट नम्बर 1405 में मुताबिक सूचना के दविश दी। जहां 05 लोग अवैध सट्टे का ऑनलान कारोबार करते मिले इनमें 02 युवतियां तथा 03 युवक शामिल हैं। मौके से आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके नाम पता पूछने पर उन्होंनें अपने नाम 1. सौरभ पिता विजय रघुवंशी निवासी ब्लाक ए टी 01 पिनेकल डीम्स निपानिया इंदौर स्थायी गणेश मोहल्ला गुना 2. जितेन्द्र पिता गंगाराम रघुवंशी निवासी ब्लाक ए टी 01 पिनेकल ड्रीम्स निपानिया इंदौर स्थासी बदबवासजिला शिवपुरी 3. गौरा पिता डा. शिवलाल साकेत निवासी नेहरू नगर इंदौर स्थायी घरोला मोहल्ला जबलपुर 4. प्रेरणा पिता रमेश उप्पल निवासी ब्लाक ए टी 01 पिनेकल ड्रीम्स निपानिया इंदौर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, स्थायी पता हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी गुना 5. रवि नरवरिया पिता पदम सिंह नरवरिया उम्र 25 वर्ष निवासी निवासी ब्लाक ए टी 01 पिनेकल ड्रीम्स निपानिया इंदौर मूल निवासी जिला गुना को होना बताया जो कि सभी फोन कॉल के माध्यम से सनराईजर्स हैदराबाद व किंग्स 11 पंजाब के मध्यम खले गये मैच के लिये ऑनलाईन ग्राहकों से सट्टे के लिये पैसे प्राप्त कर रहे थे तथा मैच के भाव के आधार पर कीमत तय कर, लोगों से सट्टे का ऑनलाइन लेन देन कर हार जीत का दाव लगाकर अवैध कारोबार कर रहे थे। सभी आरोपियों को मौके से हिरासत में लिया गया आरोपियों ने बताया कि वह किराये के मकान में सट्टे का काम कर रहे थे जिसमें तस्दीक करने पर उपरोक्त फ्लेट मोनू रघुवंशी के नाम पर होना ज्ञात हुआ। आरोपियों के कब्जे से 06 मोबाईल, 01 एलईडी टीवी, करीबन 9500 रूपये नगदी, 01 लैपटॉप, डायरी व रजिस्टर जिसमें करीबन 10 लाख रूपये के सट्टे के लेन देन का हिसाब लिखा है, रेड वाईन की 02 बोतल शराब आदि मश्रुका बरामद किया गया। सभी आरोपियों ने किराये का फ्लेट लेकर अवैघ रूप से आपईपीएम मैचों के सट्टे पर हार जीत के दाव लगाने का अवैध कारोबार करना स्वीकार जिनसे मश्रूका जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना लसूड़िया में अपराध क्रमांक 988/20 धारा 3/4 पब्लिक गेंम्बलिंग म0प्र0 एक्ट 1976 के तहत मुकदमा कायम कर विवेचना में लिया गया है। आरोपियों से विस्तृत पूछताछ जारी है जिनसे बड़ी सट्टे के कारोबार की लिंक मिलने की संभावना है।

आईपीएल मैचों पर आनलाईन सट्टा खिलाने

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sunil paliwal-Anil bagora...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News